Geet Gata Hoon Main

Shankar-Jaikishan, Dev Kohli

गीत गाता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं

ये मुहब्बत के पल कितने अनमोल हैं
कितने फूलों से नाज़ुक मेरे बोल हैं
ये मुहब्बत के पल कितने अनमोल हैं
कितने फूलों से नाज़ुक मेरे बोल हैं
सब को फूलों की माला पहनाता हूँ मैं
मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं

रोशनी होगी इतनी किसे थी खबर
मेरे मन का ये दर्पण गया है निखर
रोशनी होगी इतनी किसे थी खबर
मेरे मन का ये दर्पण गया है निखर
साफ़ है अब ये दर्पण दिखाता हूँ मैं
मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं नगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं
गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
मैं ने हँसने का वादा किया था कभी
इसलिये अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं

म्म हम्म हम्म म्म म्म हम्म हम्म
म्म हम्म हम्म म्म म्म हम्म हम्म

Curiosidades sobre la música Geet Gata Hoon Main del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Geet Gata Hoon Main” de Kishore Kumar?
La canción “Geet Gata Hoon Main” de Kishore Kumar fue compuesta por Shankar-Jaikishan, Dev Kohli.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score