Chal Sair Gulshan Ki Tujhko Karaoon

Anand Bakshi

हमम हा हा हा हा
चल सैर गुलशन की तुझको कराऊँ
चल सैर गुलशन की तुझको कराऊँ
ना बाबा ना बाबा मैं न आऊं चल सैर गुलशन की तुझको करौ
ना बाबा ना बाबा मैं न आऊं चल प्यार करना मैं तुझको सीखाऊँ
ना बाबा ना बाबा मैं न आऊं चल प्यार करना मैं तुझको सीखाऊँ
ना बाबा ना बाबा ना बाबा ना बाबा मैं न आऊं

आज का लाज कल कितनी सुहानी रात होती है
आसमा पे तारो की बारात होती है
बारात होती है चल दीन में चल दिन में
चल दिन में तारे मैं तुझको दिखाऊ
न बाबा न बाबा ना बाबा मैं न आऊं
चल दिन में तारे मैं तुझको दिखाऊ
न बाबा ना बाबा मैं न आऊं
चल सैर गुलशन की तुझको कराऊँ
न बाबा ना बाबा मैं न आऊं

जिंदगी जिंदगी लेले के तेरे नाम गुजरेगी
इस तरह कैसे भला ये शाम गुजरेगी ये शाम गुजरेगी
ये शाम गुजरेगी
चल तुझ्को चल तुझ्को चल तुझ्को मंदिर में दरसन करौ
न बाबा न बाबा ना बाबा मैं न आऊं चल तुझ्को मंदिर में दरशन करौ
न बाबा न बाबा ना बाबा मैं न आऊं
चल प्यार करना मैं तुझको सीखाऊँ न बाबा न बाबा ना बाबा मैं न आऊं

प्यार के दो फूल ये खिलने नहीं देंगे
प्यार के दो फूल ये खिलने नहीं देंगे
ये जहां वाले हमें मिलने नहीं देंगे
चल साथ चल साथ चल साथ दरिया में मई दुब जाऊ
न बाबा ना बाबा मैं न आऊं चल साथ दरिया में मैं दुब जाऊ
न बाबा ना बाबा मैं न आऊं चल प्यार करना मैं तुझको सीखाऊँ
न बाबा ना बाबा मैं न आऊं
चल सैर गुलशन की तुझको कराऊँ
ना बाबा हा बाबा ना बाबा हा बाबा
न बाबा ना बाबा मैं न आऊं

Curiosidades sobre la música Chal Sair Gulshan Ki Tujhko Karaoon del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Chal Sair Gulshan Ki Tujhko Karaoon” de Kishore Kumar?
La canción “Chal Sair Gulshan Ki Tujhko Karaoon” de Kishore Kumar fue compuesta por Anand Bakshi.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score