Bol Meri Gudiya
बोल मेरी गुड़िया गुड्डे ने संग जाएगी
जाके पिया प्यार का अंगना बसायेगी
गुड्डे से कहदो मई हु मतवाली
रेशम में लिपटी फूलो की डाली
गुड्डे से कहदो मई हु मतवाली
रेशम में लिपटी फूलो की डाली
नखरे उठाना होगा सर पे बिठाना होगा
नखरे उठाना होगा सर पे बिठाना होगा
अरे बोल मेरे गुड्डे ख्याल तेरा क्या है
तू भी कुछ कहदे सवाल तेरा क्या है
कहदो ये गुड्डे है गैरत वाला
करता नहीं है कोई धंधा काला
कहदो ये गुड्डे है गैरत वाला
करता नहीं है कोई धंधा काला
चक्की भी चलना होगा पेअर भी दबाना होगा
चक्की भी चलना होगा पेअर भी दबाना होगा
बोल मेरी गुड़िया इरादा क्या है
जान लिया तूने सहजादा तेरा क्या है
बोल मेरी गुड़िया
बोल मेरी गुड़िया इरादा क्या है
जान लिया तूने सहजादा तेरा क्या है
जूती भी मेरी न पीसे चक्की
करनी पड़ेगी सब शर्तें पक्की
जूती भी मेरी न पीसे चक्की
करनी पड़ेगी सब शर्तें पक्की
मेले में ले जाना होगा झुमका दिलाना होगा
मेले में ले जाना होगा झुमका दिलाना होगा
बोल मेरे गुड्डे ये बात लगे कैसी
तुझे तेरी गुड़िया की जाट लगी कैसी
बोल मेरे गुड्डे
हा बोल मेरे गुड्डे दे ये बात लगे कैसी
तुझे तेरी गुड़िया की जाट लगी कैसी
छोड़ो जी है ये कहा की रानी
भरना पड़ेगा कुवे से पानी
हो हो छोड़ो जी है ये कहा की रानी
भरना पड़ेगा कुवे से पानी
झाड़ू भी लगाना होगा खाना भी पकाना होगा
झाड़ू भी लगाना होगा खाना भी पकाना होगा
मुन्ने को खिलाना होगा
आया को मंगवाना होगा(नही)
बाहों में झुलना होगा
झूला भी मँगवाना होगा
हा पेर भी दबाना होगा
सर पे बिठाना होगा(अच्छा)
चक्की भी चलना होगा
मेले में ले जाना होगा
मुन्ने को खिलाना होगा
आया को मंगवाना होगा
बाहों में झुलना होगा
झूला भी मँगवाना होगा
हा पेर भी दबाना होगा
सर पे बिठाना होगा
चक्की भी चलना होगा
मेले में ले जाना होगा
खाना भी पकाना होगा
झुमका दिलाना होगा
झाड़ू भी लगाना होगा
नखरे उठाना होगा