Aaiye Aap Ko Main

KALYANJI-ANANDJI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

हम्म हो
आइए आपको मैं अपने बंग्ला की सैर कराऊ
छोटे से इक परिवार का आपसे मेल कराऊ
अरे आइए आपको मैं अपने बंग्ला की सैर कराऊ
तो ये मेरा बंग्ला है और ये मैं हू

मैने समझा प्रेम प्यार को एक सावन का झूला
तौबा मेरी तौबा मैं तो शादी करके भुला
हाल हुआ ये अरे देखो मेरा
हाल हुआ ये देखो मेरा लोगो बन कर दूल्हा
सेज के बदले मेरी किस्मत मे लिखा था चूल्हा
सेज के बदले मेरी किस्मत मे लिखा था चूल्हा
ये मेरी प्रेम कथा है और ये मैं हू

इनकी क्या तारीफ करू इंसान है ये कुछ ऐसे
इनसे मिलिए कौन है ये नादान है ये कुछ ऐसे
मन को भी धन से तोले धनवान है ये कुछ ऐसे
मुझसे भी अंजन मेरे मेहमान है ये कुछ ऐसे
ये मेरे सास-ससुर है और ये मैं हू

वैसे है इस देश मे सब कुछ कहने को आज़ादी
मेरे मुँह पर चुप का टला मैं ऐसा फर्यादी
चैन से सोई है वो देखो सामने इक शहज़ादी
भूल से कर बैठी जो मुझ जैसे कंगाल से शादी
हा वह मेरी बीवी है और वो मैं हूँ
मैं हू, मैं हू, मैं हू, हा जी हा वो मैं हू
मैं हू, मैं हू, मैं हू

Curiosidades sobre la música Aaiye Aap Ko Main del Kishore Kumar

¿Quién compuso la canción “Aaiye Aap Ko Main” de Kishore Kumar?
La canción “Aaiye Aap Ko Main” de Kishore Kumar fue compuesta por KALYANJI-ANANDJI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas más populares de Kishore Kumar

Otros artistas de Film score