Ek Din

JAGDISH PRAKASH JI, KAVITA SETH

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

एक दिन और ज़िंदगी को मिला
एक दिन और ज़िंदगी ने जीया
एक दिन और ज़िंदगी को मिला
एक दिन और ज़िंदगी ने जीया
एक दिन पूछता था रातों को
एक दिन और मिला था बातों को
एक दिन कोशिशों में उलझी साँस
एक दिन मंज़िलों की थी कुछ आस
एक दिन और ज़िंदगी को मिला
एक दिन और ज़िंदगी ने जीया

एक दिन तुम हमारे अपने थे
एक दिन बस अधूरे सपने थे
एक दिन तुम थे मेरी बाहों में
एक दिन खो गये थे राहों में
एक दिन ये ज़मीन थी चाँदी सी
एक दिन ज़िंदगी थी आंधी सी
एक दिन ये ज़मीन थी चाँदी सी
एक दिन ज़िंदगी थी आंधी सी

एक दिन मेरे घर में मेला था
एक दिन बस खड़ा अकेला था
एक दिन की ही सब कहानी है
एक दिन की ये ज़िंदगानी है

ये भी दिन बस सरक के चल देगा
ये भी दिन बस सरक के चल देगा
ना जाने कहाँ
ना जाने कहाँ
ना जाने कहाँ

Músicas más populares de Kavita Seth

Otros artistas de Film score