Maula Maula

Fauzia Arshi

मौला मौला मौला रे
मौला
देनी है तो निगाह को
इतनी रसाई दे
मैं देखूं आईना
तू मुझे तू दिखाई दे

तू सब का रखवाला रे
तू सब का रखवाला रे
सजदों ने तुझ को पुकारा रे
सजदों ने तुझ को पुकारा रे
तेरी रहमतें आता कर दे
तेरी रहमतें आता कर दे
तेरी रहमतें आता कर दे
तेरी रहमतें आता कर दे
मुझे बे-बसी से रिहा कर दे मौला रे
मौला मौला..मेरे मौला मौला..मौला रे
मौला मौला रे
ओ मेरे मौला, मौला
मेरे मौला मौला रे
मौला मौला रे

सितारों से आयेज जहा और भी है
अभी इश्क़ के इंतेहाँ और भी है

तेरे करम के साए में रहूं
शूकर मैं तेरे कैसे बयान करूँ
तूने है बख्शा मुझे यह जहाँ
मेरे मौला
तूने है बख्शा मुझे यह जहाँ
के दोनो जहाँ यह दुआ करूँ
मेरे मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला रे
मौला मौला रे
मेरे मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला रे
मौला मौला रे

धड़कन में मेरी बसा
बस एक ज़िक्र तेरा
दिल बावज़ू है, अब मेरा
दुनिया में महके खुश्बू तेरी
आलम में महके रोनाक़ तेरी
हर ज़र्रे में है निघात तेरी
ओ मेरी मौला..
ओ मेरी इश्क़ की मौला
तू ही है तू ही बरकतें
मेरे मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला रे
मौला मौला रे
मेरे मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला रे
मौला मौला रे

तू शहीन है
परवाज़ है, काम तेरा
तेरे सामने आसमान और भी है

हर राह से हूँ बेकबार
भटका हुआ हू मैं मौला
मेरी राह को मंज़िल ता
कर्दे तू मेरे या मौला
रहबर तू ही, तू चरागर
तू ही तो है, मेरा ाक़ा
मेरी खुशी मेरी तड़प
तुझसे छुपी नहीं दाता
दे दे मुझे अपनी पनाह
कर दे क़रम मौला
मेरे ाक़ा मेरे दाता
मेरे मौला
मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला रे
मौला मौला रे
मेरे मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला रे
मौला मौला रे

Curiosidades sobre la música Maula Maula del Kailash Kher

¿Quién compuso la canción “Maula Maula” de Kailash Kher?
La canción “Maula Maula” de Kailash Kher fue compuesta por Fauzia Arshi.

Músicas más populares de Kailash Kher

Otros artistas de Pop rock