Horror Mashup [Remix]

Rashid Khan, Sayeed Quadri

अनजाने हो तुम जो बेगाने हो तुम जो
ज़िन्दगी से चुराके
तुम गहरी नींदों में जब सोए सोए हो
तोह मुझमे जागते हो क्यूँ
ए खुदा ए खुदा
कांटो भरा हर रास्ता
फूलों की हैं तू रहे गुज़र
ओ ओ ओ ओ ओ ओ

जावेदा हैं इश्क़ तुझसे
जावेदा है तुझमें ही दिल
उड़ रहा हैं
आसमान तुम हो

जिंदगी से चुराके
तेरी बाँहों में मिली
ज़िन्दगी में बसाके
ऐसी रहत सी मिली
जानू ना मै जानू ना
दीवाना कर रहा हैं
तेरा रूप सुनेहा रा
मुसलसल खल रहा मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तोह जाएँ कहाँ
हैं काश काश यूँ होता
फिर मोहब्बत करने चला है तू
गुज़ारा हो तेरे बिन गुज़ारा
अब मुश्किल हैं लगता
नज़ारा हो तेरा ही नज़ारा
अब हर दिन हैं लगता
जीना मेरा आसन कर
तू मिलके यह अहसान कर
बेक़रारी में मर भी न जाउ
नासमझ को मैं कैसे समजाउ

This is Sumit Banotra exclusive
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तेरे संग जो पल बिताया (ओ ओ ओ)
वक़्त से वो मई मांग लेता (ओ ओ ओ)
याद करके मुस्कुराता (ओ ओ ओ)
हाँ
करता हूँ तुझ में दिन गुज़ार मैं
मेरी किस्मत में (करता हूँ तुझ में शब् बसर)
हर एक पन्ने के करता हूँ तुझ में ही ज़हर में
मेरे जीतेजी बाद मरने के
मेरे हर एक पल हर एक लम्हे में
मजबूर तू ही कभी
तू मिला जिस तरह सभा मिले (ओ ओ ओ)
तू मिला जिस तरह सिल्हा मिले (ओ ओ ओ)
तू मिला जिस तरह दवा मिले (ओ ओ ओ)
बाखुदा
जानू न मैं तुझमें मेरा हिस्सा है क्या (ओ ओ ओ)
पर अजनबी अपना मुझे तू लगा (ओ ओ ओ)

Curiosidades sobre la música Horror Mashup [Remix] del Javed Ali

¿Quién compuso la canción “Horror Mashup [Remix]” de Javed Ali?
La canción “Horror Mashup [Remix]” de Javed Ali fue compuesta por Rashid Khan, Sayeed Quadri.

Músicas más populares de Javed Ali

Otros artistas de Pop rock