Yeh Karen Aur Woh Karen

JAGJIT SINGH, NIZIR BANARASI

ये करें और वो करें, ऐसा करें वैसा करें
ये करें और वो करें, ऐसा करें वैसा करें

जिंदगी दो दिन की है (जिंदगी दो दिन की है)
जिंदगी दो दिन की है (जिंदगी दो दिन की है)
दो दिन में हम क्या क्या करें (दो दिन में हम क्या क्या करें)
ये करें और वो करें (ये करें और वो करें)
ऐसा करें वैसा करें (ऐसा करें वैसा करें)
जिंदगी दो दिन की है (जिंदगी दो दिन की है)
दो दिन में हम क्या क्या करें (दो दिन में हम क्या क्या करें)
ये करें और वो करें (ये करें और वो करें)

जी में आता है कि दे पर्दे से पर्दे का जवाब
जी में आता है कि दे पर्दे से पर्दे का जवाब
हम से वो पर्दा करें, हम से वो पर्दा करें
दुनिया से हम पर्दा करें
ये करें और वो करें, ऐसा करें वैसा करें
जिंदगी दो दिन की है दो दिन में हम क्या क्या करें

ये करें और वो करें (ये करें और वो करें)

सुन रहा हूँ कुछ लुटेरे आ गये हैं शहर में
सुन रहा हूँ कुछ लुटेरे आ गये हैं शहर में
आप जल्दी बंद अपने, आप जल्दी बंद अपने
घर का दरवाजा करें
ये करें और वो करें, ऐसा करें वैसा करें
जिंदगी दो दिन की है दो दिन में हम क्या क्या करें

ये करें और वो करें (ये करें और वो करें)

इस पुरानी बेवफ़ा दुनिया का रोना कब तलक
इस पुरानी बेवफ़ा दुनिया का रोना कब तलक

आइये मिलजूल के एक (आइये मिलजूल के एक)
आइये मिलजूल के एक (आइये मिलजूल के एक)
दुनिया नई पैदा करें (दुनिया नई पैदा करें)
ये करें और वो करें (ये करें और वो करे
ऐसा करें वैसा करें (ऐसा करें वैसा करें)
जिंदगी दो दिन की है (जिंदगी दो दिन की है)
दो दिन में हम क्या क्या करें (दो दिन में हम क्या क्या करें)
ये करें और वो करें (ये करें और वो करें)

Curiosidades sobre la música Yeh Karen Aur Woh Karen del Jagjit Singh

¿Quién compuso la canción “Yeh Karen Aur Woh Karen” de Jagjit Singh?
La canción “Yeh Karen Aur Woh Karen” de Jagjit Singh fue compuesta por JAGJIT SINGH, NIZIR BANARASI.

Músicas más populares de Jagjit Singh

Otros artistas de World music