Tum Nahin Aaye Abhi

ALI SARDAR JAFRI, JAGJIT SINGH

जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे

जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे
आँख में नूर की और दिल में लहू की सूरत
याद की तरह धड़कते हुए दिल की सूरत

तुम नहीं आए अभी, फिर भी तो तुम आए हो
रात के सीने में महताब के खंज़र की तरह
सुब्‍हो के हाथ में ख़ुर्शीद के सागर की तरह

तुम नहीं आओगे जब, ​फिर भी तो तुम आओगे
ज़ुल्‍फ़ दर ज़ुल्‍फ़ ​बिखर जाएगा, ​फिर रात का रंग
शब-ए-तन्‍हाई में भी लुत्‍फ़-ए-मुलाक़ात का रंग

आओ आने की करें बात, कि तुम आए हो

आओ आने की करें बात, कि तुम आए हो
अब तुम आए हो तो मैं कौन सी शै नज़र करूँ
के मेरे पास सिवा मेहर-ओ-वफ़ा कुछ भी नहीं
एक दिल एक तमन्ना के सिवा कुछ भी नही
एक दिल एक तमन्ना के सिवा कुछ भी नही

Curiosidades sobre la música Tum Nahin Aaye Abhi del Jagjit Singh

¿En qué álbumes fue lanzada la canción “Tum Nahin Aaye Abhi” por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lanzó la canción en los álbumes “Khamoshi” en 2008 y “Dard-E-Jigar” en 2008.
¿Quién compuso la canción “Tum Nahin Aaye Abhi” de Jagjit Singh?
La canción “Tum Nahin Aaye Abhi” de Jagjit Singh fue compuesta por ALI SARDAR JAFRI, JAGJIT SINGH.

Músicas más populares de Jagjit Singh

Otros artistas de World music