Jaate Jaate Woh Mujhe

JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR

जाते जाते वो मुझे
अच्च्ची निशानी दे गया
जाते जाते वो मुझे
अच्च्ची निशानी दे गया
उम्र भर दोहराऊंगा
ऐसी कहानी दे गया
जाते जाते वो मुझे
अच्च्ची निशानी दे गया

यूयेसेस से मैं कुछ पा
सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
यूयेसेस से मैं कुछ पा
सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
घाम भी शायद वो
बराए मेहरबानी दे गया
घाम भी शायद वो
बराए मेहरबानी दे गया
उम्र भर दोहराऊंगा
ऐसी कहानी दे गया
जाते जाते वो मुझे
अच्च्ची निशानी दे गया

सब हवाएँ ले गया
मेरे समंदर की कोई
सब हवाएँ ले गया
मेरे समंदर की कोई
और मुझको एक कश्ती
बादबानी दे गया
और मुझको एक कश्ती
बादबानी दे गया
उम्र भर दोहराऊंगा
ऐसी कहानी दे गया
जाते जाते वो मुझे
अच्च्ची निशानी दे गया

खैर मैं प्यासा रहा
पर उसने इतना तो किया
खैर मैं प्यासा रहा
पर उसने इतना तो किया
मेरे पलकों की क़तारों
को वो पानी दे गया
मेरे पलकों की क़तारों
को वो पानी दे गया
उम्र भर दोहराऊंगा
ऐसी कहानी दे गया
जाते जाते वो मुझे
अच्च्ची निशानी दे गया

Curiosidades sobre la música Jaate Jaate Woh Mujhe del Jagjit Singh

¿En qué álbumes fue lanzada la canción “Jaate Jaate Woh Mujhe” por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lanzó la canción en los álbumes “Silsilay - Jagjit Singh / Javed Akhtar” en 2010 y “Shukrana- 70 Soulful Songs "ghazals"- Vol 3” en 2011.
¿Quién compuso la canción “Jaate Jaate Woh Mujhe” de Jagjit Singh?
La canción “Jaate Jaate Woh Mujhe” de Jagjit Singh fue compuesta por JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR.

Músicas más populares de Jagjit Singh

Otros artistas de World music