Bahut Dinon Ki Baat Hai

Jagjit Singh, Salam Machhli Shehri

बहुत दिनों की बात है
फ़िज़ा को याद भी नहीं
ये बात आज की नहीं
बहुत दिनों की बात है
शबाब पर बहार थी
शबाब पर बहार थी
फ़िज़ा भी ख़ुश-गवार थी
न जाने क्यूँ मचल पड़ा
मैं अपने घर से चल पड़ा
किसी ने मुझ को रोक कर
बड़ी अदा से टोक कर
कहा था लौट आईये
मेरी क़सम ना जाईये, ना जाईये

पर मुझे ख़बर न थी
माहौल पर नज़र न थी
न जाने क्यूँ मचल पड़ा
मैं अपने घर से चल पड़ा, मैं चल पड़ा

मैं शहर से फिर आ गया
ख़याल था कि पा गया
उसे जो मुझसे दूर थी
मगर मेरी ज़रूर थी
और इक हसीन शाम को
मैं चल पड़ा सलाम को
गली का रंग देख कर
नयी तरंग देख कर
मुझे बड़ी ख़ुशी हुई, ख़ुशी हुई
मैं कुछ इसी ख़ुशी में था
किसी ने झाँक कर कहा
पराए घर से जाईये
मेरी क़सम ना आईये, ना आईये

वही हसीन शाम है
वही हसीन शाम है
बहार जिस का नाम है
चला हूँ घर को छोड़ कर
न जाने जाऊँगा किधर
कोई नहीं जो टोक कर
कोई नहीं जो रोक कर
कहे कि लौट आईये
मेरी क़सम ना जाईये
मेरी क़सम ना जाईये
मेरी क़सम ना जाईये
मेरी क़सम ना जाईये

Curiosidades sobre la música Bahut Dinon Ki Baat Hai del Jagjit Singh

¿Cuándo fue lanzada la canción “Bahut Dinon Ki Baat Hai” por Jagjit Singh?
La canción Bahut Dinon Ki Baat Hai fue lanzada en 2004, en el álbum “Jagjit Singh Digital Collection 1”.
¿Quién compuso la canción “Bahut Dinon Ki Baat Hai” de Jagjit Singh?
La canción “Bahut Dinon Ki Baat Hai” de Jagjit Singh fue compuesta por Jagjit Singh, Salam Machhli Shehri.

Músicas más populares de Jagjit Singh

Otros artistas de World music