Aashiyane Ki Baat Karte Ho

SINGH JAGJIT, NASIR KAZMI

आ आ आ आ आ आ आ आ
हे ए ए ए, म अ अ अ अ
आशियाने की बात करते हो, आशियाने की
आशियाने की बात करते हो
किस ज़माने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो
किस ज़माने की बात करते हो

सारी दुनिया के रंज-ओ-ग़म दे कर
सारी दुनिया के रंज-ओ-ग़म दे कर
मुस्कुराने की बात करते हो, मुस्कुराने की

हादसा था गुज़र गया होगा
गुज़र गया होगा
हादसा था गुज़र गया होगा
किसके जाने की बात करते हो
किसके जाने की
हमको अपनी ख़बर नहीं कुछ भी
हमको अपनी ख़बर नहीं कुछ भी
हमको अपनी ख़बर नहीं कुछ भी
तुम ज़माने की बात करते हो
तुम ज़माने की बात करते हो
तुम ज़माने की
हमने अपनों से
हमने अपनों से ज़ख़्म खाये हैं
हमने अपनों से ज़ख़्म खाये हैं
तुम तो ग़ैरों की बात करते हो
तुम तो ग़ैरों की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो
दिल जलाकर, दिल जलाने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो, दिल जलाकर

Curiosidades sobre la música Aashiyane Ki Baat Karte Ho del Jagjit Singh

¿Cuándo fue lanzada la canción “Aashiyane Ki Baat Karte Ho” por Jagjit Singh?
La canción Aashiyane Ki Baat Karte Ho fue lanzada en 2013, en el álbum “The Voice From Beyond”.
¿Quién compuso la canción “Aashiyane Ki Baat Karte Ho” de Jagjit Singh?
La canción “Aashiyane Ki Baat Karte Ho” de Jagjit Singh fue compuesta por SINGH JAGJIT, NASIR KAZMI.

Músicas más populares de Jagjit Singh

Otros artistas de World music