Tere Saath Hoon Main
मेहँदी लगी थी दुल्हन सजी थी
मेहँदी लगेगी दुल्हन सजेगी
आंसू छुपा के तेरा भाई हसेगा
डोली को कांधा देगा और ये कहेगा
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
वो भोले भाले से
खिलौने बुलाये
आ गुड़िया की फिर
शादी रचाये
बचपन की बातें
यादों में आये
बेफिक्रियों के
मौसम बताये
बचपन की बातें
यादों में आये
बेफिक्रियों के
मौसम बताये
मेहँदी लगी थी दुल्हन सजी थी
मेहँदी लगेगी दुल्हन सजेगी
आंसू छुपा के तेरा भाई हसेगा
डोली को कांधा देगा और ये कहेगा
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
सर्दिओ की वो छत्त देगी गवाही
ज्यादा थी मस्तियाँ थोड़ी पढाई
रूठना रूत के फिर मान जाना
प्यार था प्यार में मीठी लड़ाई
ऐसा लगे हे जैसे बातें हे ये कल की
सीखी क्यों जाने हमने इतनी बातें अकल की
नासमझिओ को आजा फिर से बुलाये
बचपन के बीती दिन वो आ ढूंढ लाये
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
होश था न कोई न था ठिकाना
खेल थे सच सभी झूठ था जमाना
फर्क था न कोई न कोई दुरी
रोने का हसने का इक था बहाना
कागज पे चेहरा मेरा फिर से बनादे तू
चेहरे पे टेडी मेडी आँखें लगा दे तू
में भागता हूँ फिर आके तू छू ले
चौखट पे तेरी खातिर डालूंगा झूले
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं
तेरे साथ हूँ मैं