Mere Lamhon Ki Aarzoo

Sameer

मेरे लम्हो की आरजू
मेरी तन्हाई के साथी
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो
मेरे ख्वाबो की जूस्तजू
मेरी चाहत के रहनुमा
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो

पास आए तुम, मुस्कुराए तुम
यू लगा मुझे प्यार लाए तुम
तुम ले गये मेरे सारे ग़म
अब तो रातभर हाय किस कदर
मेरे दिल जिगर रहते बेसबर
तुम जान लो ना आए सनम
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो

तुमसे है जहाँ, तुमसे दास्तान
सिर्फ़ इश्क़ है अपने दरमिया
तुम, तुम दिल की धड़कन
ये ये
तुमसे आशिक़ी, तुम दीवानगी
तुमसे है सनम मेरी जिंदगी
तुम मान लो ना जानेमन
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो

Curiosidades sobre la música Mere Lamhon Ki Aarzoo del Himesh Reshammiya

¿Quién compuso la canción “Mere Lamhon Ki Aarzoo” de Himesh Reshammiya?
La canción “Mere Lamhon Ki Aarzoo” de Himesh Reshammiya fue compuesta por Sameer.

Músicas más populares de Himesh Reshammiya

Otros artistas de Pop rock