Toot Hi Gaya

Saaveri Verma

दिल कल राती बड़ा हाय रोया
एक पल वी ये चुप नई होया
तेरे तो रूठ ही गया
हाय दिल टूट ही गया
तेरे तो रूठ ही गया
हाय दिल टूट ही गया
तैन्नु बड़ा समझाया सी बिठाके
यादां रखी ना तू सीने नाल लाके
दम घुट ही गया
हाय दिल टूट ही गया
तेरे तो रूठ ही गया
हाय दिल टूट ही गया

ओ कितना पुकारा तेरे नाम को
शोर में जहाँ के तूने ना सुनी
कितनी कहानियाँ थी प्यार की
मेरी ही कहानी एक ना बनी
रब्बा देवे ना किसी नु ऐ विछोड़ा
तूने हाथों से जो मेरा हाथ छोड़ा
घर छूठ ही गया
हाय दिल टूट ही गया
तेरे तो रूठ ही गया
हा दिल टूट ही गया

हथ तेरा फड़के
दुनियाँ दो लड़के
सारी उमर मैं संग तेरे रैना
प्यार तैन्नु करदा मैं इस करके
सब तोह मुकर के संग तेरे रैना

मंगियाँ दुवावां पूरी हो गयी
लो जी ख़तम ऐ दूरी हो गयी
बेरंग सी जो तेरे बिना
जिंदड़ी ओ सिंदूरी हो गयी
मेरे तुम्हारे दिन आ गये
लो वो जमाने फिर आ गये
तेरे पास से गुजरा वहाँ से
हर मोड़ था मुड़ता जहाँ से
दिल मुड़ ही गया
हाय

Músicas más populares de Himani Kapoor

Otros artistas de Film score