Woh Sarphiri Hawa

AMIR GHAZALBASH, HARIHARAN, Hariharan Anantha

वो सरफिरी हवा थी, संभलना पड़ा मुझे
वो सरफिरी हवा थी, संभलना पड़ा मुझे
मैं आखिरी चराग था, जलना पड़ा मुझे
वो सरफिरी हवा थी

महसूस कर रहा था उसे अपने आस पास
महसूस कर रहा था उसे अपने आस पास
अपना ख्याल खुद ही बदलना पड़ा मुझे
अपना ख्याल खुद ही बदलना पड़ा मुझे
मैं आख़िती चराग था, जलना पड़ा मुझे
वो सरफिरी हवा थी

मौजुए गुफ्तगू थी मेरी ख़ामोशी कहीं
मौजुए गुफ्तगू थी मेरी ख़ामोशी कहीं
जो ज़हर पी चूका था, उगलना पड़ा मुझे
जो ज़हर पी चूका था, उगलना पड़ा मुझे
मैं आखिरी चराग था, जलना पड़ा मुझे
वो सरफिरी हवा थी

तक धिन तक धिन धा तक धिन तक धिन धा
तक धिन तक धिन धा तक धिन तक धिन धा
तक धिन तक धिन धा तक धिन तक धिन धा

कुछ दूर तक तो जैसे कोई मेरे साथ था
कुछ दूर तक तो जैसे कोई मेरे साथ था
फिर अपने साथ आप ही चलना पढ़ा मुझे
फिर अपने साथ आप ही चलना पड़ा मुझे
मैं आखिरी चराग था, जलना पड़ा मुझे
वो सरफिरी हवा थी, संभलना पड़ा मुझे
मैं आख़िती चराग था, जलना पड़ा मुझे

Curiosidades sobre la música Woh Sarphiri Hawa del Hariharan

¿Cuándo fue lanzada la canción “Woh Sarphiri Hawa” por Hariharan?
La canción Woh Sarphiri Hawa fue lanzada en 2007, en el álbum “Waqt Par Bolna”.
¿Quién compuso la canción “Woh Sarphiri Hawa” de Hariharan?
La canción “Woh Sarphiri Hawa” de Hariharan fue compuesta por AMIR GHAZALBASH, HARIHARAN, Hariharan Anantha.

Músicas más populares de Hariharan

Otros artistas de Film score