Tum Jo Huye Mere Humsafar

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR

तुम जो हुए मेरे हमसफ़र, रस्ते बदल गये
लाखों दिये मेरे प्यार की, राहों मे जल गये

तुम जो हुए मेरे हमसफ़र, रस्ते बदल गये
लाखों दिये मेरे प्यार की, राहों मे जल गये

क्या मंज़िलें क्या कारवाँ, बाहों में तेरी है सारा जहाँ
आ जानेजाँ, चल दे वहाँ, मिलते जहाँ पे ज़मीं आसमाँ

मंज़िल से भी कहीं दूर हम, आगे निकल गये
लाखों दिये मेरे प्यार की, राहों मे जल गये

आया मज़ा, लाया नशा, तेरे लबों की बहारों का रंग
मौसम जवाँ, साथी हसीं, उसपर नज़र के इशारों का रंग

जितने भी रंग थे, सब तेरी आँखों में ढल गये
लाखों दिये मेरे प्यार की, राहों मे जल गये

तुम जो हुए मेरे हमसफ़र, रस्ते बदल गये
लाखों दिये मेरे प्यार की, राहों मे जल गये

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
आहा हा हा हा हा हा

Curiosidades sobre la música Tum Jo Huye Mere Humsafar del Geeta Dutt

¿Cuándo fue lanzada la canción “Tum Jo Huye Mere Humsafar” por Geeta Dutt?
La canción Tum Jo Huye Mere Humsafar fue lanzada en 2004, en el álbum “12 O Clock”.
¿Quién compuso la canción “Tum Jo Huye Mere Humsafar” de Geeta Dutt?
La canción “Tum Jo Huye Mere Humsafar” de Geeta Dutt fue compuesta por MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Músicas más populares de Geeta Dutt

Otros artistas de Film score