Tum Bhi Na Bhoolo Balam [Revival]

Sahir, S D Burman


लाख ज़माने वाले
डाले दिलो पे ताले
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूले
लाख ज़माने वाले
डाले दिलो पे ताले
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूले
बालम
हम भी न भूले

ओ दिल की लगी पे देखो
आंच न आये
जान रहे के जाए
प्यार न जाए
दिल की लगी पे देखो
आंच न आये
जान रहे के जाए
प्यार न जाए
बीती सो बीती देखो
दुनिया न जीते देखो
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूले
बालम
हम भी न भूले

ओ ग़म जो तुम्हारा हो वो
ग़म भी है प्यारा
मैं भी तुम्हारी बालम
दिल भी तुम्हारा
ग़म जो तुम्हारा हो वो
ग़म भी है प्यारा
मैं भी तुम्हारी बालम
दिल भी तुम्हारा
प्रीत लगी न छूटे
डोर बंधी न टूटे
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूले
बालम
हम भी न भूले
लाख ज़माने वाले
डेल दिलो पे ताले
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूले
बालम
हम भी न भूले
ओ ओ

Curiosidades sobre la música Tum Bhi Na Bhoolo Balam [Revival] del Geeta Dutt

¿Cuándo fue lanzada la canción “Tum Bhi Na Bhoolo Balam [Revival]” por Geeta Dutt?
La canción Tum Bhi Na Bhoolo Balam [Revival] fue lanzada en 2011, en el álbum “Bollywood Anthology, Vol. 9”.
¿Quién compuso la canción “Tum Bhi Na Bhoolo Balam [Revival]” de Geeta Dutt?
La canción “Tum Bhi Na Bhoolo Balam [Revival]” de Geeta Dutt fue compuesta por Sahir, S D Burman.

Músicas más populares de Geeta Dutt

Otros artistas de Film score