Mohe Bairan Nindiya Aayi Re
मोहे बैरन निंदिया लगी रे
साजन किस और गये
मोहे बैरन निंदिया लगी रे
साजन किस और गये
डूबे हुए चाँद से पुच्छू
पुच्छू टूटे तारो से
डूबे हुए चाँद से पुच्छू
पुच्छू टूटे तारो से
फेले हुए गगन से पुच्छू
अपनी आ से पुकारू उसे
मेरी अंखिया भर भर आई
कहा चिट चोर गये
साजन किस और गये
मोहे बैरन निंदिया लागी रे
साजन किस और गये
लता पेड़ के गले मिली है
लता पेड़ के गले मिली है
कोयल से कोयलिया
कोयल से कोयलिया
नये प्रीतम बिन उट इट भटकु
मान मेरा बाँवरिया
मेरे प्रीत गीत की च्चन्द
साजन क्यू तोड़ गये
मेरे प्रीत गीत की च्चन्द
साजन क्यू तोड़ गये
साजन किस और गये
मोहे बैरन निंदिया लगी रे
साजन किस और गये