Main To Giradhar Ke Ghar Jau
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
गिरधर म्हारो सचो प्रीतम
देखता रूप लुभाऊ
देखता रूप लुभाऊ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाऊ
मेरी उनकी प्रीत पुरानी
उन बिन कल न पाऊ
उन बिन कल न पाऊ
जो पहरवे सो ही पहरु
जो पहरवे सो ही पहरु
जो दे सो ही खाऊ
जो दे सो ही खाऊ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
जहां बैठावे तिसे ही बैठु
बेचे तो बिक जाओ
बेचे तो बिक जाओ
मीरा के प्रभु गिरधर नगर
मीरा के प्रभु गिरधर नगर
बार बार बाली जाऊ
बार बार बाली जाऊ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ
मैं तो गिरधर के घर जाउ