Mai Jhoom Jhoom Kar Gaati Hu [Bollywood Legendary]

Shyam Hindi

मैं झूम झूम कर गति हू मैं झूम झूम कर गति हू
सब दुनिया पे छा जाती हू सब दुनिया पे छा जाती हू
मैं झूम झूम कर गाती हू

तुम संग प्रीत लड़ी है मेरी तुम संग प्रीत लड़ी है मेरी
तुम बिन चैन ना आए तुम बिन चैन ना आए
देख के सुंदर मुखड़ा तेरा चंदा भी सरमाये
देख के सुंदर मुखड़ा तेरा चंदा भी सरमाये
अपना आप छुपाए मेरा चाँद है साथ मेरे
मेरा चाँद है साथ मेरे मई मन ही मन मुस्काती हू
मैं मंन ही मान मुस्काती हू मैं झूम झूम कर गाती हू
मैं झूम झूम कर गाती हू

जी चाहे हाए मेरा प्रीतम जी चाहे हाए मेरा प्रीतम
तुझको देखे जौ तुझको देखे जौ
पल भर को भी मुख से तेरी नज़रे नही हातौ
पल भर को भी मुख से तेरी नज़रे नही हातौ इतनी मैं खो जौ
मधुर सुरो मे गा गा कर मधुर सुरो मे गा गा कर
मान प्रीतम का बहलाती हू मान प्रीतम का बहलाती हू
मैं झूम झूम कर गति हू मई झूम झूम कर गाती हू
मैं झूम झूम कर गाती हू मैं झूम झूम कर गाती हू

Curiosidades sobre la música Mai Jhoom Jhoom Kar Gaati Hu [Bollywood Legendary] del Geeta Dutt

¿Quién compuso la canción “Mai Jhoom Jhoom Kar Gaati Hu [Bollywood Legendary]” de Geeta Dutt?
La canción “Mai Jhoom Jhoom Kar Gaati Hu [Bollywood Legendary]” de Geeta Dutt fue compuesta por Shyam Hindi.

Músicas más populares de Geeta Dutt

Otros artistas de Film score