Kaisa Aaya Hai Zamana [Bollywood Legendary]
कैसा आया है जमाना
नहीं खाने ठिकाना
फिर भी आशिक़ी लड़ना
क्यों है न बात मजे की
रोज टोकरे भी कहना
फिर भी बाज नहीं आने
क्यों है न बात मजे की
नहीं खाने टिकना
फिर भी आशिक़ी लड़ना
क्यों है न बात मजे की
सोख मेरे हुस्न को है
दिलो के सिकार का
काम लु अदाओ से मई
तीर का खतर का
सोख मेरे हुस्न को है
दिलो के सिकार का
काम लु अदाओ से मैं
तीर का खतर का
कोई लाख हो गया न
मेरा चुके न निशाना
क्यों है न बात मजे की
नहीं खाने टिकना
फिर भी आशिक़ी लड़ना
क्यों है न बात मजे की
छोटे मोटे आदमी
का यहाँ क्या सवाल है
प्यार में तो बड़े बड़ों
का भी यही हाल है
है ये प्यार का खजाना
कभी रोना कभी खाना
क्यों है न बात मजे की
नहीं खाने टिकना
फिर भी आशिक़ी लड़ना
क्यों है न बात मजे की
नहीं खाने टिकना
फिर भी आशिक़ी लड़ना
क्यों है न बात मजे की
और एक बात बड़े मझे की बताऊ मैं
आशिक़ो को नए नए नाम से भूलौ मैं
और एक बात बड़े मझे की बताऊ मैं
आशिक़ो को नए नए नाम से भूलौ मैं
मेरा गालियाँ सुनना
उनका तालिया बजाना
क्यों है न बात मजे की
नहीं खाने टिकना
फिर भी आशिक़ी लड़ना
क्यों है न बात मजे की.