THARA BHAI BANDAR

Shade, Fukra Insaan

हरकतों से बंदर है
यो थारा भाई जोगिंदर
महीने में तो चार बार
यो लाता है भवंडर
अकल है इसने बेच खाई
और फ्यूचर होरया खंडर
या शायद से बीमारी
इसको बवासीर भगंदर
हरकतों से बंदर है
यो थारा भाई जोगिंदर
महीने में तो चार बार
यो लाता है भवंडर
अकल है इसने बेच खाई
और फ्यूचर होरया खंडर
या शायद से बीमारी
इसको बवासीर भगंदर
हाँ सुन मेरी बातो को ध्यान से
आ मुफ्त में मुझसे ज्ञान ले
तेरे प्राण पखेरू कर दूंगा
मैं बाप हूँ तेरा ये जान ले
तेरा सनका दिमाग है या बुद्धि ख़राब
जीवन के तेरा है बिगड़े हिसाब
बिना बात बक बक बंद कर
नी चटकेगी अब तेरी गुड्डी जनाब
तुझे जाना बिग बॉस में
बिग बॉस में
छोटे आजा होश में
बिग बॉस में
करदु ख़तम तुझे
सिख बहुत में
तू भी होगा बैन जैसे
टिक टोक ये
भूख लगी भूख इसे
हाइप की भूख
फुकरे ने खिंचा ट्रिगर
एम अचूक
देख मची धूम
भाग बच्चे तू
शूट करू शूट तुझे
बैंग बैंग बूम
हरकतों से बंदर है
यो थारा भाई जोगिंदर
महीने में तो चार बार
यो लाता है भवंडर
अकल है इसने बेच खाई
और फ्यूचर होरया खंडर
या शायद से बीमारी
इसको बवासीर भगंदर
ट्रिगर्ड ने रोस्ट करा
तेरी बात बनी
मिलियन व्यूज तेरी
कोई औकात नहीं
खर्चे बड़े ना
तेरे चर्चे बड़े
स्कैम सबको पता है
तेरा शायद तुझे याद नहीं
कैर्री भी बोले
कैसा ये बंदा
चीखता चिल्लाता
ओह भाई तू थमजा
बंद कर वीडियो मैं
खाम खा ही हगना
नकली है तू कितना
जानती है जनता
दीपक कलाल
तेरा बेस्ट फ्रेंड
घंटो तक लाइव
गाड़ी करके रेंट
उसे भी बहस
में तू जीत ना पाता
वो भी देके जाता
तेरे माथे पे डेंट
घर वाले भी बोले
कैसा ये कलेश है
इससे अच्छा तो वो
धुन धुन धुन वाला कमलेश है
मेरा खुदका सिस्टम फटा हुआ
तू क्या सिस्टम फाड़ेगा
ये ऑफ़ बीट कोई रैप नहीं
तू बंद कर अपने गाने हाँ
बचकाने सी बाते तेरा
ईगो तेरे पास रख
छोड़ भाग मसाले सारे
किये जो भी आज तक
मैं घणा कसुता छोरा
तेरे तीतर बितर कर दूंगा
तूने सपने मैं भी सोची ना होगी
ऐसा भूत बना दूंगा
हरकतों से बंदर है
यो थारा भाई जोगिंदर
महीने में तो चार बार
यो लाता है भवंडर
अकल है इसने बेच खाई
और फ्यूचर होरया खंडर
या शायद से बीमारी
इसको बवासीर भगंदर.

Otros artistas de Indian pop music