Thanks to God

Mohd Bilal Shaikh

अब मैं अच्छा कर रहा था
अब्बा का काम हो रहा था ठप
पर वो नहीं हार मानेंगे
वो बदल के रहेंगे किस्मत
फिलहाल जो वक़्त था, वो काफी सख्त था
पैसे उड़ाने से पहले दे रहा हूँ सदका
मुझे रहना है strong, ध्यान रखना है सबका
पता भी नहीं चला, अचानक से कैसे टपका
परेशानी छोड़ गया निशानी, yeah
आज गाना नहीं, सुनाने आया हु कहानी मैं
सुबह का वक़्त था, अब्बा के सर में दर्द था
रात को सोने से पहले उनके दिल में डर था
मम्मी का call आया, सुबह बोली वो, "जल्दी घर आ"
मैं भाग के जाके देखा
अब्बा का हालत बिगड़ता जा रहा था
अन्दर का दर्द, आज चेहरे पे दिखा रहा था
कहाँ पर लेके जाऊं, कुछ नहीं समझ आ रहा था
ऐसे तैसे करके ले गया उनको अस्पताल
एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चा
देखा नहीं था उनका ऐसा हाल
लेके गया उनको ambulance में बैठ के
पहचान नहीं रहे थे, अब्बा मुझे देख के
मैं देखता ही रह गया
काफी दिन से रोया नहीं था, लेकिन उस दिन बह गया
मालिक पे तब भी भरोसा था, मैं उनसे कह गया
मन ही मन में, मेरे अब्बा को लौटा दो
उनके सपने को पूरा करने को फिर से एक मौका दो
ठीक कैसे करूँ मैं उन्हें, रास्ता कोई बता दो
अब्बा को बचा लो
ऐसा लग रहा था, अब्बा याददाश खो दिए
ICU में देख के उन्हें, अम्मी भी रो दिये
पर हार नहीं माने हम, पता था वो लौटेंगे
बुरे ख्यालात आ रहे थे, लेकिन हम रोकेंगे
चौकेंगे, जब देखेंगे, भगवान् का करिश्मा
मैं टूट रहा था, मुझे लगने लगा सदमा
पर अन्नू, बल्लू, भाई, सुमित, मिन्टा, शबाना, दीदी, सब साथ थे
Family वालों ने दिया साथ, बोले खुदा साथ है
साथ है, खुदा मेरे साथ है
ज़िन्दगी ये ऐसी चीज़, दिन कभी रात है
साथ है, साथ है, खुदा मेरे साथ है
ज़िन्दगी ये ऐसी चीज़, दिन कभी रात है
साथ है, साथ है, खुदा मेरे साथ है
ज़िन्दगी ये ऐसी चीज़, दिन कभी रात है
साथ है, साथ है, खुदा सबके साथ है
ज़िन्दगी ये ऐसी चीज़, दिन कभी रात है
अल्हमदुलिल्ला!
All praises to allah
Almighty, god is great
He is the greatest
सबके बीच रहके भी, अकेलापन सा महसूस था
Stress बढ़ने लगा था, मैं थोडा सा confuse था
पर खोया नहीं मैंने खुद को
शैतान सोच में डालने की कोशिश में है, रुको
जाओ झुको और माथा टेको, खुदा के सामने
मदद करेंगे तेरी वो खुद आके सामने (आमीन)
पर जो हुआ है, उससे मेने काफी कुछ सीखा है
खुश रहना सीख ले, खुद से क्यूँ रूठा है
अन्दर से टूटा है, उतना मजबूत होगा ज़िन्दगी में
ऐसा कभी नहीं बोलना, की ज़िन्दगी है मेरी गन्दगी में
जो भी होता है, सबके पीछे कुछ ना कुछ है वजह
दुखी था में तीन दिन, लेकिन आज फिर से मज़ा आने लगा है
अब्बा पूरे ठीख हो गए, तेरी रज़ा है
तकलीफों से लड़के और आगे चला गया मैं
कल टूटा था, लेकिन आज बिलकुल नया मैं
मैं लौट आया हूँ तेरे पास, कहा था चला गया मैं
Hahaha-hahaha!
मैं जानता हूँ, public को sad नहीं करने के लिए ये गाना बनाया मैं
ये गाना इसलिए बनाया, because मैं चाहता हूँ की सब समझें
चाहे कितनी भी तकलीफ आ जाए, परेशानियाँ आ जायें
याद रखो, दिमाग में ये बात रखो, की खुदा आपके साथ है
हर वक़्त शुक्रियां अदा करो
हर वक़्त, वो हाथ नहीं छोड़ेगा, कभी तेरा साथ नहीं छोड़ेगा
प्यार बाटो, खुश रहो
Thanks to god, Life is good, Peace out

Curiosidades sobre la música Thanks to God del Emiway Bantai

¿Quién compuso la canción “Thanks to God” de Emiway Bantai?
La canción “Thanks to God” de Emiway Bantai fue compuesta por Mohd Bilal Shaikh.

Músicas más populares de Emiway Bantai

Otros artistas de Old school hip hop