One Hai Re Bhai

Mohd Bilal Shaikh

Time याद है जब जेब मैं थे पैसे नहीं
सपना पूरे करने लिए मैंने audacity
अब पूरे city को पता मेरा capacity
दुनिया भर में कमाया, नाम कमाया पैसे भी
वैसे भी प्यार मिले सड़क और गली से, oh
ये ऊँचाई पे है क्यों कि होके मेरी ही गली से आया
Church पे film बनी Mumbai आ गली पे छोटे
Celebrity बने सारे छोकरे ये गली के
छोटे बनी तो बनी सभी कमा रहे money
हमारे ज़माने के छोकरे सारे दमा रहे वहीं पे
कैसे मिला मुझे फेम सारे समा रहे नहीं
ये सारे बच्चे मेरे ख़ून से पर हमारे नहीं हैं
लफ़्ज़ मार डालें बाहर से viper
सालों की grind साला ये वहीं के वहीं पर
मुझसे beef तो फिर भाग लो कहीं पर
बच्चे mic पे हग रहे हैं
इनके बदलो diaper
आ लेता remand में हूँ मैं demand में
हर एक गाना मेरा शंभर है भाई
पुराने number पे call नहीं लगाना
अभी मेरा number one है रे भाई

अब करता मैं चीज़ें जब मन है रे भाई
नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई
पुराने number पे call नहीं लगाना
अब मेरा number तो one है रे भाई
अब करता मैं चीज़ें जब मन है रे भाई
नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई
पुराने number पे call नहीं लगाना
अब मेरा number तो one है रे

Shoot करूं जैसे पास से pistol
नीयत फटे साफ जितना क्लियर है crystal
तू है फटे bag ये है fact रख distance
Back-to-back इन्हें मेरा दिया है distance (मालूम है ना!)
Class 12 fail हुआ तभी tense हुआ
Punch हुआ लो मैं drop करने जबसे punch हुआ
Critically करा lyrically murders
Spit करूं जैसे blood flow जाके दिल छूआ
तेरा क्या role? करेगा सिफ़हार hole?
तू है Carlos पूरा करेगा क्या गोले
इलाक़ा तेरा जहां करूं आके वहां rule
भार हूँ ख़तम करने आया तेरा जहां rule
करूं ऐसे ना देखूँ कितने बजे ना
ना सोचा मैं कभी कमाने का (हाँ, कभी नहीं)
मेरा आज दे रहा साथ सबकी लगा डाली वाट
मैं ज़मीन लिया घर लिया पैसा दे भाड़े का
क्यूँ कि साले भेजे पहरे नचा रहे ये rent-free
Entry मिलेगी नहीं strong हूँ मैं mentally
लिया मैंने Jeep क्यूंकि जीभ मेरी mic है तो
बड़ी बात नहीं जाके उठा लूं मैं Bentley
Flow मेरी भागे full तांके लगे Kawasaki
छोड़ा नहीं बाकी किसे Hiroshima Nagasaki
कभी अच्छे अमाल कभी किया मैं पाप
जो भी गाना दिया बेटा दिया मैं बाप
Commercial, lyrical, hard-core, lofi
इनसे नहीं होगा क्यूँ
"Gian हैं आप
Nobita वाले Gian
हाँ

अब करता मैं चीज़ें जब मन है रे भाई
नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई
पुराने number पे call नहीं लगाना
अब मेरा number तो one है रे भाई
अब करता मैं चीज़ें जब मन है रे भाई
नकली ये बन रहे तो बनने दे भाई
पुराने number पे call नहीं लगाना
अब मेरा number तो one है रे भाई

Curiosidades sobre la música One Hai Re Bhai del Emiway Bantai

¿Quién compuso la canción “One Hai Re Bhai” de Emiway Bantai?
La canción “One Hai Re Bhai” de Emiway Bantai fue compuesta por Mohd Bilal Shaikh.

Músicas más populares de Emiway Bantai

Otros artistas de Old school hip hop