EP - NO BRANDS - Checkmate

AKSHAY MANE, MOHD BILAL SHAIKH

हाँ, जेब में था चिल्लर, साथ वाले killer
काम करे कांड वाले, life, बेटा, thriller
घूमे-फ़िरे बस्ती में, दिन-रात मस्ती में
फ़िर भी काम किया, बेटा, खड़ा किया pillar
जेब में था चिल्लर, साथ वाले killer
काम करे कांड वाले, life, बेटा, thriller
घूमे-फ़िरे बस्ती में, दिन-रात मस्ती में
फ़िर भी काम किया, बेटा, खड़ा किया pillar, समझा
Life is easy, समझने की देरी है
नहीं समझा तो समझ ले ज़िंदगी तेरी ले रही है
बाकी बोल-बच्चन, राग-रतन देने वाले बहुत button
अपुन बहुत hard, बोले cake के ऊपर cherry है
देख के ऊपर तेरी है
अपुन खिला रहे आम, public खिला रही केरी है
बोले हापुस और तू है कापूस और तू है जासूस मेरे काम का
मेरे मुँह काय को लगने का है तुम को ख़्वाह-मख़्वाह
"नाचे क्यूँ public?" पूछे जाके, मेरा गाना था DJ deck पे
Public full फ़ंका तीन peg पे
नाच लाला, अपुन ही जीतेंगे, बोले "Checkmate"
Checkmate
हाँ, जेब में था चिल्लर, साथ वाले killer
काम करे कांड वाले, life, बेटा, thriller
घूमे-फ़िरे बस्ती में, दिन-रात मस्ती में
फ़िर भी काम किया, बेटा, खड़ा किया pillar
हाँ, चाहने वाले बहुत, थोड़े-बहुत haters
उनकी क्या ग़लती, वो मेरे नाम से famous हो रेले
तो ऊपर वाले के नाम पे भीख में दिया मैं fame
मैं बना रहा गाना और ये अगले, बेटे, खेले game
मेरा name जिधर-जिधर, उधर-उधर views
दिमाग़ को ख़राब करेगा, मत देखो news
बेटा, सपने में juice पीके लेटा हूँ मैं
मस्ती नहीं करना खोटा आके मेरे बस्ती में
रस्सी से, बाँधूँगा मैं तुझे सद्दी से
मेरे गाने नहीं चलते हैं, बेटा, दारू, लड़की, गड्डी से
दीवाली में देने वाला, बेटा, बख़्शिश मैं
लेकिन पहले खुश कर दूँ कुत्तों को हड्डी से
हाँ, जेब में था चिल्लर, साथ वाले killer
काम करे कांड वाले, life, बेटा, thriller
घूमे-फ़िरे बस्ती में, दिन-रात मस्ती में
फ़िर भी काम किया, बेटा, खड़ा किया pillar
हाँ, जेब में था चिल्लर, साथ वाले killer
काम करे कांड वाले, life, बेटा, thriller
घूमे-फ़िरे बस्ती में, दिन-रात मस्ती में
फ़िर भी काम किया, बेटा, खड़ा किया pillar, uh
बड़ा हुआ, बड़ी सोच तो बना ले
तेरे आसपास चुगलखोर, दोस्त तो बना ले
ये कहते हैं, ये Hip-Hop चला रहे
(ये बहनचोद सारे मिलके हमको पागल बना रहे)
पागल बना रहे तो बनने का नहीं
शिक्षा मिल रहा जिसको उसको, बेटा, पढ़ने का नहीं
पढ़ ले पहले, बाप से आके लड़ने का नहीं
ग़लत रास्ते को चुनके आगे बढ़ने का नहीं
तेरी सोच है खोट, पहले दिखता note
Music बनाते, साले करें promote
फ़िर भी remote तेरे भाई के हाथ में
आजा, picture दिखाऊँगा, तू बैठ जा साथ में
जेब में था चिल्लर, साथ वाले killer
काम करे कांड वाले, life, बेटा, thriller
घूमे-फ़िरे बस्ती में, दिन-रात मस्ती में
फ़िर भी काम किया, बेटा, खड़ा किया pillar
हाँ, जेब में था चिल्लर, साथ वाले killer
काम करे कांड वाले, life, बेटा, thriller
घूमे-फ़िरे बस्ती में, दिन-रात मस्ती में
फ़िर भी काम किया, बेटा, खड़ा किया pillar, uh

Curiosidades sobre la música EP - NO BRANDS - Checkmate del Emiway Bantai

¿Quién compuso la canción “EP - NO BRANDS - Checkmate” de Emiway Bantai?
La canción “EP - NO BRANDS - Checkmate” de Emiway Bantai fue compuesta por AKSHAY MANE, MOHD BILAL SHAIKH.

Músicas más populares de Emiway Bantai

Otros artistas de Old school hip hop