Chusamba

Emiway Bantai

Refix got the beat boy

क्या बोलते छोटे
हा हा हा
सुधरे नहीं तुम अब तक
हा छोटे
कम आउट टू प्ले
हाँ चुसंबा
इन्हे लगा होगा बँटाई का रैप अब
बि# आइ'म बैक
जाके ढूंढो अब कोई बैकअप
मुझे हराने गैंग लेके आ रहे
बेचारे करे साउंड
करूँ शूट सीधा पैकअप
इन्हे लगा होगा बँटाई का रैप अब
बि# आइ'म बैक
जाके ढूंढो अब कोई बैकअप
मुझे हराने गैंग लेके आ रहे
बेचारे करे साउंड
करूँ शूट सीधा पैकअप
असल में मसल में
दूंगा मैं ठसल में
बैठेला कसम मैं खा रेला
भसम मैं कर दूंगा
बस अब मैं झेलूँगा नहीं
गिरा दूंगा मुंह पे पहले पेलुँगा नहीं
सोच इनकी बच्कंद है
इनकी बड़ी बड़ी बातें बड़ी
शकल पे तू जाचता नहीं
मुंबई की सड़कों पे पीएचडी कियेले
बचके को बचकाने हैं
स्वैग मेरा देसी है
ये बार बार आरे
लगता ल# मेरा टेस्टी है
इनको भी मालूम है कैसा हूँ
मारूँगा मैं गाँड
उसके बाद पूछूँ कैसी है
ये सब साली छोकरी ऐ
वो भी एक टोकरी में
गन्ना चूस रेला
गन्ना ये मना नी कर पारे
खतरे पे नौकरी है
इन्हे लगा होगा बँटाई का रैप अब
बि# आइ'म बैक
जाके ढूंढो अब कोई बैकअप
मुझे हराने गैंग लेके आ रहे
बेचारे करे साउंड
करूँ शूट सीधा पैकअपइन्हे लगा होगा बँटाई का रैप अब
बि# आइ'म बैक
जाके ढूंढो अब कोई बैकअप
मुझे हराने गैंग लेके आ रहे
बेचारे करे साउंड
करूँ शूट सीधा पैकअप
इन्हे चाहिए बेटा कंट्रोवर्सी
इसलिए तू मेरा नाम
बार बार रहता इनके मुंह पे
अपुन को मालूम है
अपुन कहाँ पर है
इस लिए तू भाई तेरा चुप है
और नहीं
अपुन है धूप ये सारे परछाई
ग# में नहीं डम इसके भीड़ने को भाई
लफड़ा था तेरे से दूसरे क्यों आये
क्यूंकि ये लिख नी पा रहा था भाई
तो भेजा छि#ल को
डॉलर जला देगा भाई तेरा पाब्लो
मुहफाड़ ने खुल्ला हराया था
बुल्ला चुसाया था उसका जवाब दो
हैलैक ने हलक तक दिया था
फिर भी छि#ल ने जवाब नी दिया था
मैं तू कभी डरा नहीं बीफ से
लो# डरा देंगे पफाड़ूँगा बीच से
15 साल गाँ# मारया व्यूज़ तेरा आया क्या
जिस गाने पे बँटाई का ल# चबाया
वो गाना मचाया ना
मचायेंगे ये फटके भी खाएंगे
लो# खुलफ़ा कराएँगे
धारावी अंटोफिल रस्ते पे घुमेले
डेरिंग है मुंबई का तू बेटा मुंह में ले
आ रेले जा रेले मुंबई की बोली चिड़ा रेले
तेको सुधारेंगे कसम से बचे
मैं समन्दर का शार्क तू गटर का मछी
पूछ तेरे बाप से बोलेगा सच ही
है सफ़र शुरू पेटी तू बांध
मीठा नी झेलेगा तीखी जुबान
हाइप चाहिए छमिया को
खोल तेरी गा# पिंकी है पसंद
पर लेकिन वो रा#
एमी सुन
ये अपना देश में बिग बॉस चलता है
बस कर बे केले पाओ
खुद तो आना भिड़ने को
कहाँ नल्ले पौनों को भेज रेला है
केले पाओ
हिप हॉप की राखी
ये ट्रेलर है
बोहत कुछ है बाकी
गिरफ्तार बता कौन है सरकार
कैसा मैं मारा
गा# फटी थी ना 4
बीमार मेरा फ्लो बुहत करे इंतज़ार
छमिया आज नाचेगी नचाएँगे बार्स
तुम बजाएँगे लोड़े हम बजाएँगे 4
चू#यों के लोडे अपुन स्ट्रीट पे भी हार्ड
तेरे ठुमके पे नाचेगी यूपी बिहार
ज़रा झुमका तू पेहन
दूंगा पीछे से मुंह से बाहर
दूंगा में गाड़
खड्डा जो खोदा था
याद रहेगा बँटाई ने चो# था
आआह
बुरा लगा
तो पूरा ले लो#
मारुंगा खोटे
कुंटाउला छऊते
आरा क्यूँ मेरे पास गोटे के गोटे
चुप बनावटी कर बटेली बंद
बस हो गया और कितना चूसेगा ल#
हिप हॉप में बार क्यूँ फेला रा है गंद
बिना वजह दिस्स कर रहा मिथा मत बन
चल
मालूम है ना
लो# तेरा बाप सिखा देगा
तेरे को ऐसा बोलने होती थी
हाहाहा

Músicas más populares de Emiway Bantai

Otros artistas de Old school hip hop