Sun Zara

Arashdeep Kumar

मेरी नींदें वींदें
लेके गया इश्क़ तुम्हारा
अरे ऐसे कैसे ऐसे कैसे
होगा गुज़ारा

मेरी नींदें वींदें
लेके गया इश्क़ तुम्हारा
अरे ऐसे कैसे ऐसे कैसे
होगा गुज़ारा

ये नज़र नज़र मेरी नज़र
कर रही है इशारा
सनम सनम तुझे कसम
मेरी धड़कने सीने लगा के

तू सुन ज़रा सुन
ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी
तेरे प्यार की ये धुन

सुन ज़रा सुन
ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी
तेरे प्यार की ये धुन

ये इश्क़ दोबारा
होगा नहीं यारा
कहे दिल ये बेचारा
बेचारा बेचारा

हाथों में देखा है
तेरे साथ लिखा है
किस्मत का सितारा
सितारा सितारा

हे इधर उधर जाऊं किधर
तू ही सफर है सारा
जनम जनम सारे जनम
मैं एक तेरी हूँ
वादा है मेरा तू

सुन ज़रा सुन
ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी
तेरे प्यार की ये धुन

सुन ज़रा सुन
ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी
तेरे प्यार की ये धुन

तू लहर मैं पानी ये डोर पुरानी
एक अपनी कहानी
कहानी कहानी

तू यार रूहानी
ये उम्र दीवानी
तेरे साथ बितानी
बितानी बितानी

है असर असर तेरी असर
दुनिया लागे बेगानी
साजन साजन मेरे साजन
मैंने जो मांगी है
मेरी दुआओं को

सुन ज़रा सुन
ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी
तेरे प्यार की ये धुन

सुन ज़रा सुन
ज़रा सुन ज़रा सुन
मेरे दिल में छुपी
तेरे प्यार की ये धुन

Músicas más populares de Devi Sri Prasad

Otros artistas de Pop rock