Azaadiyaan
खुशिया
छलकती चले
लेके चले है होसले
है चले जग से पराए
दिल की सुनेंगे होल से
प्यार मे इरादा किया है
इश्क़ के होंगे
आशियाने
सबसे आए है पास बस अब चले
मन की सुनेंगे बस ये वादे
आज़ादियाँ आज़ादियाँ (आज़ादियाँ आज़ादियाँ)
दिल की सदा आज़ादियाँ (दिल की सदा आज़ादियाँ)
आज़ादियाँ रूहानियाँ (आज़ादियाँ रूहानियाँ)
दिल की सदा आज़ादियाँ (दिल की सदा आज़ादियाँ)
मेहरबा ये इशक़ की फलक
ये ख़ुसी की खनक
एक नयी रफ़्तार है
ख्वाहिशे ये चली किस तरफ
है ये बेशक ये कशक कुछ नये अंदाज़ हे
लम्हे ये रुपेहले (लम्हे ये रुपेहले)
ना थे यूँ ये पहले (ना थे यूँ ये पहले)
हुई अब हर घड़ी सी (हुई अब हर घड़ी सी)
गाए अनोखा नगमा अभी (गाए अनोखा नगमा अभी)
अब ना दो राहे ना जुदाई (अब ना दो राहे ना जुदाई)
आज़ादियाँ आज़ादियाँ (आज़ादियाँ आज़ादियाँ)
दिल की सदा आज़ादियाँ (दिल की सदा आज़ादियाँ)
आज़ादियाँ रूहानियाँ (आज़ादियाँ रूहानियाँ)
दिल की सदा आज़ादियाँ (दिल की सदा आज़ादियाँ)