Ye Khilwaton Mein Mar Na Jaoon

Harsh Brahmbhatt

ये खिलवटों में मार ना जाऊं
ये खिलवटों में मार ना जाऊं
समंदरों में उतर ना चाहूं

ये खिलवटों में मार ना जाऊं
समंदरों में उतर ना चाहूं

सितम उजालो का बढ़ रहा हैं
मैं अपने साए से डर ना जाऊं
सितम उजालो का बढ़ रहा हैं
मैं अपने साए से डर ना जाऊं
मैं अपने साए से डर ना जाऊं
मैं अपने साए से डर ना जाऊं

ये खिलवटों में मार ना जाऊं
समंदरों में उतर ना चाहूं

उठाया दस्ते जुनून खंजर
मैं अपनी जा से गुज़र ना जाऊं
उठाया दस्ते जुनून खंजर
मैं अपनी जा से गुज़र ना जाऊं
शराब खाने गया हैं वाइस
मैं घर में रह लू दर ना जाऊं

ये खिलवटों में मार ना जाऊं
समंदरों में उतर ना चाहूं

वो बेवफा की गली तो क्या हैं
कभी मैं उसके शहेर ना जाऊं
वो बेवफा की गली तो क्या हैं
कभी मैं उसके शहेर ना जाऊं
वो चारा गर में बीमारए उलफत
इलाज़ होते ही मार ना जाऊं
ये खिलवटों में मार ना जाऊं
समंदरों में उतार ना चाहूं

मैं एक मुद्दत से छूटता हूँ
मैं पल झपकते बिखर ना जाऊं
मैं एक मुद्दत से छूटता हूँ
मैं पल झपकते बिखर ना जाऊं
तू अपनी आँखो को बंद कर दे
मैं आँसू बनके उभर ना जाऊं

ये खिलवटों में मार ना जाऊं
समंदरों में उतर ना चाहूं

समंदरों में उतर ना चाहूं

समंदरों में उतर ना चाहूं

Curiosidades sobre la música Ye Khilwaton Mein Mar Na Jaoon del Bhupinder Singh

¿Quién compuso la canción “Ye Khilwaton Mein Mar Na Jaoon” de Bhupinder Singh?
La canción “Ye Khilwaton Mein Mar Na Jaoon” de Bhupinder Singh fue compuesta por Harsh Brahmbhatt.

Músicas más populares de Bhupinder Singh

Otros artistas de Film score