Sweet Poison

Bella

फॅमिली को क्या बताये ये

ये गाने मेर फॅमिली को क्या हूँ में ब्ताए
फँस लोग को शाम ढले जाम में रुलाए
जबही में अकेला बेता आसमान में देखु
मुझे मेरी तरह जीने वाले लोग नज़र आए
केसे अपने आप करूँ खुद के गुनाह माफ़
दुआ करो आखरी तक बचा रहूं में
जैसा मेरे हाल वेसी मेरी ज़ुबान
ये जज करने का कोई निया तरीक़ा है
सीखा मेने जीना गीर गीर के
मुझे मेरे हाल पे छोड़ो ना
माँ ने मुझे पाला मर मर के
उसकी उमीदी तोड़ो ना हन
हो सके तो मिझे तेरे सीने में बसा
फिर देख केसे मिलियन लेना खेल बन जाएगा
ये गाने मेरे रोक देंगे लगा के कोई स्कीम
फक इट उप में फिर एक न्या लेके आज़ाएगा
मेने दिए साल अपनी क़लम को है ब्रो
कोई भी सीज़न केसे मिझे हटा पाएगा
आखे बंद करके सुनो तुम मेरा संगीत
damn
बेला तू ही बचा पाएगा
में गोकु हूँ अंडरग्राउंड सीन का
तो काम हा जेसे संगीत है
भाइयों से में घीरा रहता सुंबाह शाम
कहानी मेरी शुरू होती स्ट्रीट से
नशे करूँ मगर भुल्लने ने लिए सब
याद रखूँगा तो कभी भी में जी नही पाउँगा
पीछे देखूँगा तो आगे चल नही पाउँगा
बहेस करूँगा तो आयेज बढ़ नही पाउँगा
देख मुझे कहाँ लेके आगई
ये काला मेरे शॉंक के बहाने
पापा मेरे खुश
उन्हे पता है में ज़िद्दी
मगर आज जाहान कम लोग ही आते
में बना खामियों का प्रेमी
तुम खामिो को ढूँढ ही नई पारे
में खुश हूँ अब खुदसे
जो चलता में 10 कदम दूर
दूर झूठे रिश्तो से आगे
इन सबके पास पेसा
पर और ज़्यादा चाहिए
2 दिन का प्यार
बिस्तर और होटेल
कूड़े में फेंके ये सबके एमोशन
इंटरव्यू खोलू तो मोरल ही मोरल
bitch
ए मुझ से तो कोई उमीद मत रख
मेरा जीना मारना सब एक बराबर हैं
जिस दिन मेरा बस चला
मेरी पाई पाई लूटा दू में हर ग़रीब को हॅसा दू
दुआ कर
मुझे जयदा नहीं जीना मगर बाहेतर जीना चाहता हूँ
हर एक चोट को खुद के नाम लेना चाहता हूँ
में सब से पहेले खुद से शूरवात करना चाहता हूँ
मेरा नाम क्या हैं अमीन
Let's go

Músicas más populares de Bella

Otros artistas de K-pop