Kinara [Coke Studio Sessions]

Atif Aslam

पल का ये जीवन है, कैसे यहां जीना सिखू
धुंधला सा ये मंजर है, सेहमी सी खामोशी है
ये मेरी जिंदगी, ये मेरी जिंदगी बस एक खाब है
ये मेरी बंदगी हां एक राज है

कैसे बताएं किसको सुनाउ, हाल अपने दिल का कैसे बताएं
इन रास्तों पे आनेवाले सब करते हैं क्यों किनार
आहटों पे बसनेवालों से पुछे कौन हमारा

हम जिये जा रहे हैं, घूम पिए जा रहे हैं
हम जिये जा रहे हैं, घूम पिए जा रहे हैं

हम जिये जा रहे हैं, घूम पिए जा रहे हैं
ओ ओ ओ हम जा रहे हैं, घूम पिए जा रहे हैं

हो ओ ओ हो ओ ओ ओ

ए मन तू तो मौला
ए मन तू तो मौला
ए ए ए

हो टंगे रहंदे किल्लिआं दे नाल परांदे
जिन्ना दे राति यार विछड़े
हो टंगे रहंदे किल्लिआं दे नाल परांदे
जिन्ना दे राति यार विछड़े
दाहिद तूने मेरा हास मेरा ईमान नहीं देखा
रुख पर तेरी जुल्फों को शाम नहीं देखा
दाहिद तूने मेरा हास मेरा ईमान नहीं देखा
रुख पर तेरी जुल्फों को शाम नहीं देखा
ईमान नहीं देखा
रुख पर तेरी जुल्फों को शाम नहीं देखा

Músicas más populares de Atif Aslam

Otros artistas de Folk