In Dinon

Shakeel Sohail

राज़ थी अब खुली है
खो गयी थी मिली है
बेवजह जो लगी दीवानगी
ना कदम है ज़मीन पे
ना कमी है कही पे
ज़िंदगी तेरे आने से हसीन
बेख़बर रास्तों पे
हाथ थामे जो हम चले है
धड़कनो में बेखुदी है
वास्ता ये जो हम मिले है
जो कभी ना हुआ है
जो कभी ना किया है
वो सभी हो रहा इन दिनों
तेरे साथ चला है
तेरे नाम लगा है
तेरा दिल ना मेरा है इन दिनों

(?)

जागने लगी रातें
और ख़यालों से बातें
तन्हाई भी पहले सी नही
कभी लम्हे रुके है
कभी दिन उड़े है
करवटें इस तरह तो ना थी
खवाब है नये नये से
तेरी आँखों से देखता हूँ
हर घडी हर एक पल में
तेरे बारे में सोचता हूँ
जो कभी ना हुआ है
जो कभी ना किया है
वो सभी हो रहा इन दिनों
तेरे साथ चला है
तेरे नाम लगा है
तेरा दिल ना मेरा है इन दिनों

हम ज़ुबान तू हमनवा
कुछ नही तेरे सिवा
बेन्तेहाँ क्यूँ चाहूं ना

जो कभी ना हुआ है
जो कभी ना किया है
वो सभी हो रहा इन दिनों
तेरे साथ चला है
तेरे नाम लगा है
तेरा दिल ना मेरा है इन दिनों
जो कभी ना हुआ है
जो कभी ना किया है
वो सभी हो रहा इन दिनों
तेरे साथ चला है
तेरे नाम लगा है
तेरा दिल ना मेरा है इन दिनों

Curiosidades sobre la música In Dinon del Atif Aslam

¿Quién compuso la canción “In Dinon” de Atif Aslam?
La canción “In Dinon” de Atif Aslam fue compuesta por Shakeel Sohail.

Músicas más populares de Atif Aslam

Otros artistas de Folk