Yeh Shaam

Ashok Khosla

यह शाम के ढूंधल
के आवाज़ दे रहे
मिलने का वक़्त हो
गया आ जाओ कह रहे
यह शाम के ढूंधल
के आवाज़ दे रहे
मिलने का वक़्त हो
गया आ जाओ कह रहे

हम इंतज़ार करते
बेचैन है इधर
हम इंतज़ार करते
बेचैन है इधर
तुम वक़्त वेस्ल बोलो
घूम हो गये किधर
ये साज़ हल्के हल्के
आवाज़ दे रहे
मिलने का वक़्त हो
गया आ जाओ कह रहे

ये वक़्त चाँदनी का
घड़िया बाहरकी
ये वक़्त चाँदनी का
घड़िया बाहरकी
खुसबू सी आ रही है
मोसां ये प्यार की
ये नैन च्चालके
च्चालके आवाज़ दे रहे
मिलने का वक़्त हो गया
आ जाओ कह रहे

कोई बात आके लब पे
घूम सूम सी हो गयी
कोई बात आके लब पे
घूम सूम सी हो गयी
दे साबरा ये निगाहे
पूर्णां सी हो गयी
अरमान मचल मचल
के आवाज़ दे रहे
मिलने का वक़्त हो
गया आ जाओ कह रहे
यह शाम के ढूंधल
के आवाज़ दे रहे
मिलने का वक़्त हो
गया आ जाओ कह रहे
आ जाओ कह रहे
आ जाओ कह रहे

Músicas más populares de Ashok Khosla

Otros artistas de Traditional music