Ik Lafaze Mohabbat Ka
आँसू तो बहोट से है
आँखों में जिगर लेकिन
बिन्द जाए सू मोटी है
रह जाए सो दाना है
ये इश्क़ नही आसान
इतना ही समाज ली जे
इक आग का दरिया है
और दूं के जाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
सिमते तो दिले आशिक़
सिमते तो दिले आशिक़
क़ायदे तो ज़माना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
क्या हुस्न ने संजा है
क्या इश्क़ ने जाना है
क्या हुस्न ने संजा है
क्या इश्क़ ने जाना है
हम खाक नशीनो की
हम खाक नशीनो की
होकर मैं ज़माना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
ये इश्क़ नही आसान
इतना ही समाज लीजे
ये इश्क़ नही आसान
इतना ही समाज लीजे
ये इश्क़ नही आसान
इतना ही समाज लीजे
ये इश्क़ नही आसान
इतना ही समाज लीजे
इक आग का दरिया है
इक आग का दरिया है
और डूब के जाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत
का इतना ही फसाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
आँसू तो बहोट से है
आँखों में जिगर लेकिन
आँसू तो बहोट से है
आँखों में जिगर लेकिन
बिन्द जाए सो मोटी है
बिन्द जाए सो मोटी है
रह जाए सो दाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
सिमते तो दिले आशिक़
सिमते तो दिले आशिक़
क़ायदे तो ज़माना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का
इतना ही फसाना है
इक लफ़ज़े मोहब्बत का