Yeh Raakhi Bhi Pyari Hai

Gauhar Kanpuri

ये राखी भी प्यारी है
सुहाग भी है प्यारा भैया मेरे लिए दोनों है
एक ही सहारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
ये राखी भी प्यारी है
सुहाग भी है प्यारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा

जाने ये कैसी राखी है आई
मिलने के दिन हमको मिली है जुदाई
हमने तो झूटी आश लगाई
पहरे बिछड़े कैसे मिले बहना से भाई
पहरे बिछड़े कैसे मिले बहना से भाई
ओ बहते बहते कहती है ये अशुवां की धरा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
ये राखी भी प्यारी है सुहाग भी है प्यारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा

उलझे हुए है राखी के धागे
तेरे लिए बैरी हुआ सारा ज़माना
टूट न जाये भाग अभागे मेरे लिए भैया
मेरे आज न आना मेरे लिए भैया
मेरे आज न आना हो पूरा नहीं होगा
सपना आज हमारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
ये राखी भी प्यारी है सुहाग भी है प्यारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा
भैया मेरे लिए दोनों है एक ही सहारा

Curiosidades sobre la música Yeh Raakhi Bhi Pyari Hai del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Yeh Raakhi Bhi Pyari Hai” de Asha Bhosle?
La canción “Yeh Raakhi Bhi Pyari Hai” de Asha Bhosle fue compuesta por Gauhar Kanpuri.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock