Yak Bayak Koi Kahin

Anjaan

अरे यक-ब-यक यक-ब-यक कोई कही
मिल जाता है यक-ब-यक
यक-ब-यक कोई कही मिल जाता है यक-ब-यक

दिल से मिल मिल के दिल खिल जाता है यक-ब-यक
हमने जो सोचा था
दिल ने जो चाहा था
अरे हमने जो सोचा था
दिल ने जो चाहा था

वही मिला आज यका यक अचानक हे (वही मिला आज यका यक अचानक हे)
यक-ब-यक यक-ब-यक कोई कही (यक-ब-यक यक-ब-यक कोई कही)
मिल जाता है यक-ब-यक (मिल जाता है यक-ब-यक)

अपने जवा दिल पे हमे कल तक बड़ा नाज़ था
कल तक मेरे दिल के लिए ये इश्क़ एक राज़ था

इस इश्क़ मे दिल हार के क्या यार हुमको मिला (हा हा हा)
ये हार भी क्या हार है इस हार पे हम फिदा (हाय हाय)

दिल पे नया वार हुआ यार मिला प्यार हुआ
दिल पे नया वार हुआ यार मिला प्यार हुआ

मार गयी तेरी एक झलक अचानक हुई (मार गयी तेरी एक झलक अचानक हुई)
यक-ब-यक यक-ब-यक कोई कही (यक-ब-यक यक-ब-यक कोई कही)
मिल जाता है यक-ब-यक (मिल जाता है यक-ब-यक)

आँखो मे थी ख्वाबो मे थी बरसो से सूरत तेरी
हमको भी थी दिल को भी थी कब से ज़रूरत तेरी

मुद्दत से हम तरसे सनम
आ अब तो लग जा गले अब दौर ये यू ही चले (आ हा ओय होय)
ये रात अब ना ढले

अरे झुकी झुकी नज़र नज़र उठी ऐसे मिली
झुकी झुकी नज़र उठी नज़र उठी ऐसे मिली

गयी कोई बिजली चमक अचानक (गयी कोई बिजली चमक अचानक)
यक-ब-यक यक-ब-यक कोई कही (यक-ब-यक यक-ब-यक कोई कही)
मिल जाता है यक-ब-यक (मिल जाता है यक-ब-यक)

मदहोश तुम बेहोश हम छाया ये कैसा नशा
ये इंतज़ा है जानेमन आएगा आगे मज़ा (हा)
अरे समझे ना तुम
हाए
समझे ना हम
होये
कब कैसे क्या हो गया ये बाद मे जानोगे तुम
क्या मिल के क्या खो गया
ओ हार मेरी जीत बनी जीत बनी प्रीत बनी
हार मेरी जीत बनी जीत बनी प्रीत बनी
बात बड़ी यहाँ आज तक अचानक
यक-ब-यक यक-ब-यक कही कोई
मिल जाता है यक ब-यक
दिल से मिल मिलके दिल खिल जाता है यक-ब-यक
हमने जो सोचा था
दिल ने जो चाहा था
अरे हमने जो सोचा था
दिल ने जो चाहा था
वही मिला आज यका यक अचानक (वही मिला आज यका यक अचानक)
यक-ब-यक यक-ब-यक (यक-ब-यक यक-ब-यक)
यक-ब-यक यक-ब-यक यक-ब-यक (यक-ब-यक यक-ब-यक यक-ब-यक)

Curiosidades sobre la música Yak Bayak Koi Kahin del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Yak Bayak Koi Kahin” de Asha Bhosle?
La canción “Yak Bayak Koi Kahin” de Asha Bhosle fue compuesta por Anjaan.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock