Tumhari Chand Si Surat Pe

Faruk Kaiser, Sattar Lala Assar

तुम्हारी चाँद सी सूरत पे
हमको प्यार हमको प्यार आया है
उठा कर देखले नज़रे तेरा दिलदार दिलदार आया है

छुपा लू अपनी आँखो मे बसलू अपनी धड़कन मे
के मेरे घर मे ये मेहमान
पहली बार पहली बार आया है
तुम्हारी चाँद सी सूरत पे

कहा सीखा ये तड़पाना
ज़रा हमको भी समझाना

करो वादा के तुम इसका
भूलोगे ना अफ़साना

हमी से है मोहब्बत भी हमी से है ये टकराना
तुम्हारे प्यार पे मुश्किल से ऐतबार ऐतबार आया है
तुम्हारी चाँद सी सूरत पे
हमको प्यार हमको प्यार आया है
के मेरे घर मे ये मेहमान

तेरा रस्ते में मिल जाना
मेरा शर्माके चल देना

मेरी बातों से घबराके
तेरा ज़ुल्फो को बल देना

तेरा अहसान है मुझपे मेरी किस्मत बदल देना
ज़मानेभर को ठुकराके ये दावेदार दावेदार आया है
के मेरे घर मे ये मेहमान
पहली बार पहली बार आया है

तुम्हारी चाँद सी सूरत पे
हमको प्यार हमको प्यार आया है
तुम्हारी चाँद सी सूरत पे

Curiosidades sobre la música Tumhari Chand Si Surat Pe del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Tumhari Chand Si Surat Pe” de Asha Bhosle?
La canción “Tumhari Chand Si Surat Pe” de Asha Bhosle fue compuesta por Faruk Kaiser, Sattar Lala Assar.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock