Tum Yahin Paas Mein

JAI SHANKAR MISHRA, SANDEEP BANERJEE

तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में
इन्न फ़िज़ाव में तुम, इन्न हवाओ में तुम
द्वार पर कक्ष में घर के आँगन में तुम
पुष्प की हर च्चता हर सजावट में तुम

श्वास विश्वास में अर के धड़कन में तुम
मॅन के उपवन में तुम, चाहू दिशाओ में तुम
तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में

मैने देखा स्वयं तुमको आते हुए
कुच्छ तितकते हुए कुच्छ झिझकते हुए
मैने देखा स्वयं तुमको आते हुए
कुच्छ तितकते हुए कुच्छ झिझकते हुए

मैने देखा तुम्हे मुस्कुराते हुए
मैने देखा तुम्हे मुस्कुराते हुए
गीत गाते हुए गुनगुनाते हुए

तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में
तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में

आस में पास में तीरते उल्लास में
स्नेह में प्रीति में ने के रंग में
आस में पास में तीरते उल्लास में
स्नेह में प्रीति में ने के रंग में

राग में गीत में व्याप्त संगीत में
राग में गीत में व्याप्त संगीत में
हर कदम हर घड़ी मॅन में छ्चाए हो तुम
तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में
तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में

इन्न फ़िज़ाव में तुम, इन्न हवाओ में तुम
द्वार पर कक्ष में घर के आँगन में तुम
पुष्प की हर च्चता हर सजावट में तुम

श्वास विश्वास में अर के धड़कन में तुम
मॅन के उपवन में तुम, चाहू दिशाओ में तुम
तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में
तुम यहीं साथ में, तुम यहीं पास में

Curiosidades sobre la música Tum Yahin Paas Mein del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Tum Yahin Paas Mein” de Asha Bhosle?
La canción “Tum Yahin Paas Mein” de Asha Bhosle fue compuesta por JAI SHANKAR MISHRA, SANDEEP BANERJEE.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock