Tu Been Baja Sajna

Sonik-Omi, Varma Malik

ओ मेरे परदेषी जोगी
तुझे याद करे मेरी प्रीत
प्यासी पायल के होठों को
मिले तेरा संगीत
तू बीन बजा सजना
मैं नाचू नगण बांके
तू बीन बजा सजना
मैं नाचू नगण बांके
कोई छेद ऐसा नग्मा
यह पायल मेरी चनके
तू बीन बजा सजना
मैं नाचू नगण बांके
हे आ गया सपेरा
आ गया सपेरा दिल का
लुटेरा सजन तेरा
न बिछड़ेंगे साथी
कभी यह बचपन के
न बिछड़ेंगे साथी
कभी यह बचपन के
तू नाच मेरी नगण
यह दिन है मिलान के
तू बीन बजा सजना
मैं नाचू नगण बांके
बरखा और बहार में
तेरे इंतज़ार में
मैंने कितने दर्द सहे है
सजना तेरे प्यार में
मैं बदलि बनके
मैं बदलि बनके
आई तू लेजा सवां बांके
मैं बदलि बनके
आई तू लेजा सवां बांके
तू नाच मेरी नगण
यह दिन है मिलान के
तू बीन बजा सजना
मैं नाचू नगण बांके

तू मेरी तक़दीर है
रांझे की तू हीर है
मेरी इन आँखों में सजनी
तेरी ही तस्वीर है
तू मेरी तक़दीर है
रांझे की तू हीर है
मेरी इन आँखों में सजनी
तेरी ही तस्वीर है
मैं दूल्हा बांके
ओ मैं दूल्हा बनके तू
आजा दुलहन बनके
मैं दूल्हा बनके तू
आजा दुलहन बनके
कोई छेद ऐसा नग्मा
यह पायल मेरी चैंके
न बिछड़ेंगे साथी
कभी यह बचपन के

अपना नहीं बनना था
जो छोड़ के मुझो जाना था
तुमसे अब मैं कैसे कहूँ के
दुसमन सारा ज़माना था
अपना नहीं बनना था
जो छोड़ के मुझो जाना था
तुमसे अब मैं कैसे कहूँ के
दुसमन सारा ज़माना था
लो आज फूल
लो आज फूल महके है
मन के चमन के
लो आज फूल महके है
मन के चमन के
तू नाच मेरी नगण
यह दिन है मिलान के
तू बीन बजा सजना
मैं नाचू नगण बांके
न बिछड़ेंगे साथी
कभी यह बचपन के

Curiosidades sobre la música Tu Been Baja Sajna del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Tu Been Baja Sajna” de Asha Bhosle?
La canción “Tu Been Baja Sajna” de Asha Bhosle fue compuesta por Sonik-Omi, Varma Malik.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock