Tadap Jeene Nahin Deti

M G Hasarat

तड़प जीने नहीं देती
तड़प जीने नहीं देती

तड़प मरने नहीं देती

हो तड़प ऐसी भी होती हैं
जो तडपने भी नहीं देती

तड़प जीने नहीं देती
तड़प मरने नहीं देती

हो तड़प ऐसी भी होती हैं
जो तडपने भी नहीं देती

कसक उठती हैं सीने में
जिगर होठों पे आता हैं
कसक उठती हैं सीने में
जिगर होठों पे आता हैं

अगर कोई प्यार के सपने
यहा तोड़ जाता हैं

लगी सेहने नहीं देती
दर्द कहने नहीं देती
तड़प ऐसी भी होती हैं
जो तडपने भी नहीं देती

लगन इतना सताती हैं
अगन दिल में लगाती हैं
लगन इतना सताती हैं
अगन दिल में लगाती हैं

जीने को जीना ही पड़ता हैं
ज़िन्दगी टूट जाती हैं

सदा देने नहीं देती
चैन लेने नहीं देती
हो तड़प ऐसी भी होती हैं
जो तडपने भी नहीं देती

हसी अपने लबों पर हो
शिकवा न कोई ज़ुबा पर हो
हसी अपने लबों पर हो
शिकवा न कोई ज़ुबा पर हो

उल्फत मांगे जो कुर्बानी
ख़ुशी हि जिस्म ओ जान पर हो

कसम खाने नहीं देती
सनम पाने नहीं देती
तड़प ऐसी भी होती हैं
जो तडपने भी नहीं देती

तड़प जीने नहीं देती(तड़प जीने नहीं देती)
तड़प मरने नहीं देती(तड़प मरने नहीं देती)
तड़प ऐसी भी होती हैं(तड़प ऐसी भी होती हैं)
जो तडपने भी नहीं देती(जो तडपने भी नहीं देती)

Curiosidades sobre la música Tadap Jeene Nahin Deti del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Tadap Jeene Nahin Deti” de Asha Bhosle?
La canción “Tadap Jeene Nahin Deti” de Asha Bhosle fue compuesta por M G Hasarat.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock