Roj Roj Aankhon Tale

GULZAR, RAHUL DEV BURMAN

रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले

जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ से लगायी है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ से लगायी है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले

छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम
छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम
छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम
रोज़ रोज़ आँखों तले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले

आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबोन की नींद उड़ा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबोन की नींद उड़ा दी है
रोज़ रोज़ आन्खोन तले (रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले)

Curiosidades sobre la música Roj Roj Aankhon Tale del Asha Bhosle

¿Cuándo fue lanzada la canción “Roj Roj Aankhon Tale” por Asha Bhosle?
La canción Roj Roj Aankhon Tale fue lanzada en 2016, en el álbum “MasterWorks - Asha Bhosle”.
¿Quién compuso la canción “Roj Roj Aankhon Tale” de Asha Bhosle?
La canción “Roj Roj Aankhon Tale” de Asha Bhosle fue compuesta por GULZAR, RAHUL DEV BURMAN.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock