Pyar Par Bas To Nahin Hai [Geetmala Hit]
प्यार पर बस तो नहीं है
मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे
प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है
मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे
प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है
मेरे ख्वाबों के झरोखों
को सजाने वाली
मेरे ख्वाबों के झरोखों
को सजाने वाली
तेरे ख्वाबों में कही
मेरा गुज़ार है के नहीं
पूछ कर अपनी निगाहों
से बता दे मुझको
पूछ कर अपनी निगाहों
से बता दे मुझको
मेरी रातों के मुक़द्दर
में सहर है के नहीं
प्यार पर बस तो नहीं है
कही ऐसा न हो पाओ
मेरे थर्रा जाए
और तेरी मरमरी बाहो
का सहारा न मिले
अश्क बहाते रहे
खामोश सियाह रातों में
अश्क बहाते रहे
खामोश सियाह रातों में
और तेरे रेशमी आँचल
का किनारा न मिले
प्यार पर बस तो नहीं
है मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे प्यार
करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है.