Pyar Par Bas To Nahin Hai [Female]
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
प्यार पर बस तो नही है मेरा लेकिन
फिर भी तू बतादे के तुझे
प्यार करू के ना करू
प्यार पर बस तो नही है
तूने खुद अपनी निगाहो से जगाया था जिन्हे
तूने खुद अपनी निगाहो से जगाया था जिन्हे
उन तमन्नाओ का इज़हार करू या ना करू
तूने जिस दिल को बड़े प्यार से अपनाया था
तूने जिस दिल को बड़े प्यार से अपनाया था
उसको शिकवओ का गुनेहगर करू या ना करू
उसको शिकवओ का गुनेहगर करू या ना करू
प्यार पर बस तो नही है मेरा लेकिन
फिर भी तू बता दे के
तुझे प्यार करू ना करू
प्यार पर बस तो नही है
जिस तमन्ना के सहारे पे थी
जीने की उम्मीद
जिस तमन्ना के सहारे पे थी
जीने की उम्मीद
वो तमन्ना भी पासीमन हुई जाती है
जिंदगी यू तो हमेशा से परेशा सी थी
जिंदगी यू तो हमेशा से परेशा सी थी
अब तो कुछ ओर भी वीरान हुई जाती है
अब तो कुछ ओर भी वीरान हुई जाती है
प्यार पर बस तो नही है मेरा लेकिन
फिर भी तू बता दे के
तुझे प्यार करू या ना करू
प्यार पर बस तो नही है