Pahle Pahle Pyar Ki Mulaqaten
पहले पहले प्यार की, मुलाक़ते याद है
याद है
मुझको तो तुम्हारी सारी, बाते याद है
अच्छा
पहले पहले प्यार की, मुलाक़ते याद है
मुझको तो तुम्हारी सारी, बाते याद है
तुमको कैसे भूल गया, दिल का यह अफ़साना
मैं तुमको क्या कहु
हो मैं तुमको क्या कहु
दीवाना
हो मैं तुमको क्या कहु
दीवाना
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
मैं तुमको क्या कहु
कहा न दीवाना
हो मैं तुमको क्या कहु
दीवाना
कितने लोगो से मैं मिलकर भूल जाता हू
ये तो मैं जानती हू
मेरी आदत है, अक्सर मैं भूल जाता हू
हा बाबा हा जानती हू
कितने लोगो से मैं मिलकर भूल जाता हू
मेरी आदत है, अक्सर मैं भूल जाता हू
देखा फिर कुच्छ भूल गया, मुझको याद दिलाना
मेरा क्या नाम है
ये भी भूल गये
मेरा क्या नाम है
अंजाना
हो मेरा क्या नाम है
अंजाना
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
मैं तुमको क्या कहु
दीवाना
अच्च्छा मैं सब बातो का, हिसाब रखूँगा
याद रहेगा ना
बिल्कुल
यादो और वादो की एक किताब रखूँगा
देखो भूलना नही
बिल्कुल नही
अच्च्छा मैं सब बातो का, हिसाब रखूँगा
यादो और वादो की एक किताब रखूँगा
सबसे पहले इसमे, तुम अपना नाम लिखाना
तेरा क्या नाम हैं
तेरा क्या नाम है
सुलताना
हे तेरा क्या नाम हैं
सुलताना
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
मैं तुमको क्या कहु
कहा न दीवाना
हो मैं तुमको क्या कहु
दीवाना
हो ओ मैं तुमको क्या कहु
दीवाना
ला ला ला ला(ला ला ला ला)