O Mere Noor Ke Charche [Soundtrack]
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
हो बैठे बैठे इक दिन खुदा को ऐसा चढ़ा सुरूर
के आज मै बनाता हू एक हुरो की हूर
फिर फुलो से महक ली तारों से चमक
मौसम से मस्ती ली बिजली से दमक
शबनम से प्यास ली शम्मा से जलन
कोयल से कुक ली पपिहे की लगन
जिसको बनाके खुदा को भी हो गया थोड़ा सा गुरुर
क्या ये कहना जरुरी है वो कौन है मेरे हुज़ूर
ओ मेरे नूर के चर्चे दूर दूर मेरे नूर के चर्चे दूर दूर
मुझे देखे ये दुनिया घूर घूर
मेरी मशहूर हो गयी जवानी जवानी देखो यारो मे
मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
ओ मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
ओ मेरे नूर के चर्चे दूर दूर
मुझे देखे ये दुनिया घूर घूर
मेरी मशहूर हो गयी जवानी जवानी देखो यारो मे
मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
ओ मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
ओ गोरी गोरी चाँदनी ने चेहरा है मेरा निखारा
गोरी गोरी चाँदनी ने चेहरा है मेरा निखारा
रूप मेरा हाथ से बहारो ने आकर सँवारा
ओ रूप मेरा हाथ से बहारो ने आकर सँवारा
रंग मेरे लबो का गुलाबी अंग मेरे भी देखो शबाबी
इस नज़र की पिलाई शराबी शराबी एक हज़ारो मे
मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
ओ मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
हो चोरी चोरी लोग मुझसे मिलने का ढूंढे बहाना
चोरी चोरी लोग मुझसे मिलने का ढूंढे बहाना
हाए कहा जाऊँ मेरे पीछे है सारा ज़माना
हो हो हाए कहा जाऊँ मेरे पीछे है सारा ज़माना
मैने ऐसी है आतिश लगाई
जो बुझे ना किसी के बुझाई
मैने देखो मचा दी तबाही तबाही दिलदारों मे
मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
ओ मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
हो मेरे नूर के चर्चे दूर दूर
मुझे देखे ये दुनिया घूर घूर
मेरी मशहूर हो गयी जवानी जवानी देखो यारो मे
मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे
ओ मेरा नाम चले रे बाज़ारो मे