Nathaniya Kaga Lekar Bhaga
रा रा रा रा रा पकड़ो रे पकड़ो
दौड़ो रे दौड़ो
पकड़ो रे पकड़ो दौड़ो रे दौड़ो लेकर उड़ा अभागा
अरे क्या
नथनिया
नथनिया कागा लेकर भागा
नथनिया कागा लेकर भागा
मैं तो गोरी मेरे पीछे काला अम्बुआ लागा
क्यूँ काला अम्बुआ लागा
नथनिया कागा लेकर भागा
नथनिया कागा लेकर भागा
चांदनी चौक से बड़े शौक से बनवाई नथनिया
चांदनी चौक से बड़े शौक से बनवाई नथनिया
पहन के जब मैं गली से निकली पीछे पड़ गयी दुनिया
किसी ने मेरा आँचल खिंचा किसी ने पकड़ी कलाई
किसी ने ऐसी नज़र मिलाई मैं तो घबराई
भागी तो गिर गयी
भागी तो गिर गयी टूट गया नथनिया का धागा नथनिया
नथनिया कागा लेकर भागा
नथनिया कागा लेकर भागा
जबसे खो गयी प्रेम निशानी सैय्याँ मेरे रूठ गए
हो जबसे खो गयी प्रेम निशानी सैय्याँ मेरे रूठ गए
एक नथनी के पिछे देखो सारे बंधन टूट गए
सैय्याँ को जब गयी मनाने डोल गयी मेरी दुनिया
मेरी जगह उसकी बाहों में बैठी थी सौतनिया
भरी जवानी
भरी जवानी में ही मुझको झटका ऐसा लागा नथनिया होए
नथनिया कागा लेकर भागा
मैं तो गोरी मेरे पीछे काला अम्बुआ लागा
क्यूँ काला अम्बुआ लागा
नथनिया कागा लेकर भागा
नथनिया कागा लेकर भागा