Naina Hain Pyase Mere
नैना हैं प्यासे मेरे
प्यासा है प्राण मेरा
मैं हूँ एक बरखा के बिन
जलता सा दिन
आशिया है सुनसान मेरा
नैना हैं प्यासे मेरे
प्यासा हैं प्राण मेरा
मैं हूँ एक बरखा के बिन
जलता सा दिन
मैं हूँ एक बरखा के बिन
जलता सा दिन
आशिया है सुनसान मेरा
मन की है लगन तन से
तन का है तीर्थ दूजा
मन की है लगन तन से
तन का है तीर्थ दूजा
प्यासी रही मिलके उनसे
प्यास को ही मैंने पूजा
यह ही तोह है
अभिमान मेरा
प्यार पूजा प्रार्थना तो
एक साथ रहना चाहे
प्यार पूजा प्रार्थना तो
एक साथ रहना चाहे
साथ अगर साथ न दे
संग आ जाती आहे
अब यही है तूफान मेरा
नैना हैं प्यासे मेरे
प्यासा है प्राण मेरा
मैं हूँ एक बरखा के बिन
जलता सा दिन
आशिया है सुनसान मेरा