Na Pehlu Me Dil Hai
न पहलू में दिल है न मुँह में जुबा है
मोहब्बत की कुछ और ही दासता है
न पहलू में दिल है न मुँह में जुबा है
मोहब्बत की कुछ और ही दासता है
न पहलू में दिल है न मुँह में जुबा है
ये वो है नहीं कोई फरियाद जिसकी
ये वो है नहीं कोई फरियाद जिसकी
हमेशा रही दुनिया बर्बाद जिसकी
हमेशा रही दुनिया बर्बाद जिसकी
ये बहते हुए आँसुओं का जहा है
ये बहते हुए आँसुओं का जहा है
न पहलू में दिल है न मुँह में जुबा है
बहारे रे जो आये तो आये कहा से
बहारे जो आये तो आये कहा से
उम्मीदों के गुल मुस्कुराये कहा से
उम्मीदों के गुल मुस्कुराये कहा से
के इस बाग की बागबा की कज़ा है
के इस बाग की बागबा की कज़ा है
न पहलू में दिल है न मुँह में जुबा है
अधूरे रहेंगे अधूरे रहे जो
अधूरे रहेंगे अधूरे रहे जो
कभी जिंदगी में न पुरे हुए जो
कभी जिंदगी में न पुरे हुए जो
ये उम्र झूठे वादों का झूठा जहा है
ये उम्र झूठे वादों का झूठा जहा है
न पहलू में दिल है न मुँह में जुबा है