Mere Mehboob Mujhko Itna Bata

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, QAMAR JALALABADI

मेरे महबूब मेरे मेहबूब
ओ ओ मेरे मेहबूब मुझको तू इतना बता
मेरे मेहबूब मुझको तू इतना बता
मैं कवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कवारा मरूँगा या शादी शुदा

न कवारा मरे न तू शादी शुदा
न कवारा मरे न तू शादी शुदा
बिच में तुझको लटका के रख दे खुदा
बिच में तुझको लटका के रख दे खुदा

तुम औरत जात हो ज़ालिम
तुम्हारी जात में चक्कर
तुम औरत जात हो ज़ालिम
तुम्हारी जात में चक्कर
तुम्हारे दिन में चक्कर है
तुम्हारी रात में चक्कर
हो चक्रं हूँ के खाता हूँ
तेरी हर बात में चक्कर
कभी जस्बात चक्कर
में कभी जस्बात में चक्कर
इन् तेरे चक्करों से बचाये खुदा
ओ इन् तेरे चक्करों से बचाये खुदा
मैं कवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कवारा मरूँगा या शादी शुदा
न कवारा मरे न तू शादी शुदा
न कवारा मरे न तू शादी शुदा
बिच में तुझको लटका के रख दे खुदा
बिच में तुझको लटका के रख दे खुदा

आ आ हमारे चाहनेवाले बड़े रंगीन मिलते है
हमारे चाहनेवाले बड़े रंगीन मिलते है
मोहब्बत से नहीं वाकिब तमाशाबीन मिलते है
अरे दिल फेंक हमसे इश्क का इजहार करता है
हमें मालुम है तुझसे टके के सिन मिलते है
जिसके तुम न खुदा उस का हाफिज खुदा
ओ जिसके तुम न खुदा उस का हाफिज खुदा
बिच में तुझको लटका के रख दे खुदा
बिच में तुझको लटका के रख दे खुदा
ओ मेरे मेहबूब मुझको तू इतना बता
मेरे मेहबूब मुझको तू इतना बता
मैं कवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कवारा मरूँगा या शादी शुदा

चली आओगी तुम खींचकर मैं ऐसा हाल कर दूंगा
चली आओगी तुम खींचकर मैं ऐसा हाल कर दूंगा
तेरे मइके को जोर-इ-इश्क़ से सौराल कर दूंगा
अगर बन जाओगी मेरी तोह मालामालकर दूंगा
अगर ठुकराओ तोह बेवफा कंगाल कर दूंगा
हा हा कंगाल कर दूंगा

तेरी किस्मत का आँचल फाड़कर रुमाल कर दूंगा
तेरी किस्मत का आँचल फाड़कर रुमाल कर दूंगा
तेरे बंगले को देकर बद्दुवा मैं चाल कर दूंगा
हा हा हा चाल कर दूंगा
तेरे कूचे में कुचे में आगे क्या था भला
अरे हाँ
तेरे कूचे में पैदा इस तरह भुचाल कर दूंगा
की देहरादून को मैं वादिये गडवाल कर दूंगा
अजी गडवाल कर दूंगा

तेरे बाबा पे अपना जोर इस्तेमाल कर दूंगा
तमाचा एक तमाचा दो तमाचे मारकर
मैं गाल उसके लाल कर दूंगा
मैं इक दम खाकर ज़िन्दगी बमाल कर दूंगा
लगाउंगा जो मैं ठोकर उसे फूटबाल कर दूंगा
उसे फूटबाल कर दूंगा
अगर कुछ न कर पाया तोह इतना याद रख ज़ालिम
तेरे बाबा की बाबा की बाबा की हाँ
तेरी बाबा की महफ़िल में मैं भूख हड़ताल कर दूंगा
भूख हड़ताल कर दूंगा, भूख हड़ताल कर दूंगा

लेकिन छोटी सी एक अर्ज है के
चोरी चोरी खिला देना हलवा ज़रा
हो चोरी चोरी खिला देना हलवा ज़रा
मैं कवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कवारा मरूँगा मरूँगा मरूँगा मरूँगा

Curiosidades sobre la música Mere Mehboob Mujhko Itna Bata del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Mere Mehboob Mujhko Itna Bata” de Asha Bhosle?
La canción “Mere Mehboob Mujhko Itna Bata” de Asha Bhosle fue compuesta por ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, QAMAR JALALABADI.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock